हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यमुनानगरः बाइक से जा रहे दो दोस्तों से 2 लाख की लूट, दोस्ती में दगाबाजी का हुआ खुलासा

Google Oneindia News

यमुनानगर। हरियाणा राज्य के यमुनानगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को लूट लिया। दोस्त ने ही अपने पार्टनर दोस्त को लूटने की ऐसी योजना बनाई की पहले तो उसके हाथ पेमेंट भेज दी और बाद में खुद ही अपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त को लूट लिया। हालांकि शुरुवात में पुलिस इस लूट की वारदात को सही नहीं मान रही थी। लेकिन जब जांच की तो मामला चौंकाने वाला निकला।

yamuna nagar police disclose case of loot and arrest three people

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दराअसस भूपेंद्र सिंह और जसविंद्र बचपन के दोस्त थे। दोनों ही यमुनानगर के रटौली रोड स्थित बीआर पोल्ट्री में काम करते थे और जो भी कैश होता था। वह शाम को दोनों अपने साथ ले जाते थे। लेकिन कुछ दिन पहले जो दिन भर का कैश हुआ उसे भूपेंद्र ने जसविंद्र को सौंप दिया और दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर निकल पड़े।

इसी बीच रास्ते पर एक बाइक पर कुछ बदमाश आए और आते ही उन्होंने पिस्तौल की नोक पर बाइक रुकवाई और जसविंद्र को पीट कर उसके पास से दो लाख दो हजार रुपये की नकदी को छीन लिया और फरार हो गए। हालांकि इस पूरे मामले में बदमाशो ने भूपेंद्र को कुछ भी नही कहा जबकि इस मामले में जसविंद्र ने जब पुलिस में शिकायत की तो पहले मामला फर्जी लगा। लेकिन जब इस मामले में सीआईए स्टाफ ने जांच की तो सच्चाई सामने आई।

भूपेंद्र की मानें तो उसी ने यह प्लान रचा था कि कैसे जसविंद्र को लूटना है और भूपेंद्र ने अपने कुछ साथियों को तैयार कर पूरा साजिश रच दी। हालांकि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जब जसविंद्र से पूछा तो पहले तो पुलिस मामले की सच्चाई नही जान पाई। लेकिन जैसे ही भूपेंद्र से पूछताछ की तो पुलिस को शंका हुई और हल्की सी सख्ती बरतने के बाद ही भूपेंद्र ने सब कुछ उगल दिया।

भूपेंद्र ने पुलिस की बताया कि उसने अपने उत्तर प्रदेश के दोस्तों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी और जसविंद्र को इस मामले की भनक तक नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है और लूट की राशी को का भी कुछ हिस्सा बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस अब बदमाशों से पिस्तौल व बाइकें भी बरामद करने की बात कह रही है, जिससे इन लोगो ने लूट को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ेंः यमुनानगर में महिला के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, साथी को बनाया बंधक

Comments
English summary
yamuna nagar police disclose case of loot and arrest three people
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X