हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोनाली फोगाट के चप्पल कांड पर बोलीं SI अल्का- मैं होती तो तुमको तुम्हारी औकात दिखा देती

Google Oneindia News

हिसार। हरियाणा में हिसार की एक अनाज मंडी में भाजपा नेता सोनाली फोगाट द्वारा एक मार्केट कमेटी के कर्मचारी को चप्पल से पीटे जाने का मामला तूल पकड़ गया है। सोनाली ने शुक्रवार दोपहर उक्त सरकारी कर्मचारी पहले सबके सामने थप्पड़ जड़ा, उसके बाद अपनी सैंडिल उतारकर भी कई बार मारीं। इन दोनों घटनाओं के वीडियो वायरल हो गए। जिस पर उत्तर प्रदेश की एक महिला सब इंस्पेक्टर अल्का ने सोनाली को औकात दिखा देने की बात कही है।

Recommended Video

VIDEO: भाजपा की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, चांटे भी मारे
सब इंस्पेक्टर बोलीं-सोनाली को मैं औकात दिखा देती

सब इंस्पेक्टर बोलीं-सोनाली को मैं औकात दिखा देती

सोशल मीडिया पर सोनाली फोगाट के वीडियो देखे जाने के बाद सब इंस्पेक्टर अल्का ने ट्वीट किया- 'यह जो भी महिला है, क़ानून से ऊपर नहीं है। अगर पुरुष ने गलती करी भी थी तो क़ानून है सजा देने के लिए। आप जज साहब नहीं हो, मुक़दमा तो तुम जैसी औरत पर होना चाहिए, जिसने सरेआम ऐसा कांड किया। अगर मौक़े पर मैं होती तो तुमको तुम्हारी औक़ात ज़रूर दिखा देती। स्त्री होने का फ़ायदा लेना भूल जाती तुम।'

फोगाट 2019 में हारी थीं विधानसभा का चुनाव

फोगाट 2019 में हारी थीं विधानसभा का चुनाव

उधर, मार्केट कमेटी के सचिव को पीटने के बाद ट्रोल होने पर सोनाली फोगाट लगातार सफाई दे रही हैं। सोनाली का कहना है कि,'उस सरकारी कर्मचारी ने मेरे साथ गलत तरीके से बात की।उसने अभद्र शब्द इस्तेमाल किए, इसलिए मैंने उसे सैंडिल मारीं।'
सोनाली फोगाट वही महिला हैं, जो टिकटॉक वीडियो बना-बनाकर पॉपुलर हुई थीं। टिकटॉक पर उनके बहुत फॉलाअर्स हैं। वर्ष 2019 में सोनाली हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें हराया था। तब से वो फिर वीडियो बनाने लगीं।

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के खिलाफ दर्ज हुआ केस, सीएम ने तलब की रिपोर्टबीजेपी नेता सोनाली फोगाट के खिलाफ दर्ज हुआ केस, सीएम ने तलब की रिपोर्ट

आए रोज वायरल होते हैं उनके वीडियो

आए रोज वायरल होते हैं उनके वीडियो

सोशल मीडिया पर आए रोज सोनाली के वीडियो देखे जाते हैं। वह अपनी स्टाइल दिखाते हुए वीडियो अपलोड करती हैं। बहरहाल, उनके द्वारा सरकारी कर्मचारी के साथ की गई हरकत पर लोग उन्हें फेसबुक-ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि यह सब सोनाली ने पब्लिक स्टंट के तौर पर किया। वहीं, ज्यादातर लोग उन्हें सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। यहां तक कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी मामले की जांच कर कार्रवाई कराने की बात कही है।

पढ़ें: भाजपा की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, चांटे भी मारेपढ़ें: भाजपा की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, चांटे भी मारे

सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर दागे सवाल

सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर दागे सवाल

कांग्रेस की ​हरियाणा इकाई के लगभग नेता सोनाली को लेकर सत्ताधारी दल को कोस रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर को अंहकारी बता दिया। सुरजेवाला ने कहा कि एक अहंकारी मुख्यमंत्री और एक उनकी चहेती भाजपा नेत्री अहंकारी, तानाशाह व तालिबानी सरकार खट्टर साहब चला रहे हैं। सुरजेवाला ने सवाल उठाया- 'क्या हरियाणा के सरकारी कर्मचारी अब भाजपा के नेताओं के थप्पड़ खाने के लिए हैं? क्या हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को भाजपा के कार्यकर्ता जाकर पीट कर आएंगे? क्या हरियाणा के कर्मचारियों का कोई मान सम्मान नहीं बचा?'

पढ़ें: कांग्रेसी MLA ललित वसोया की जबान फिसली, बोले- कोई पाटीदार विधायक कांग्रेस में जाने की सोच भी नहीं सकतापढ़ें: कांग्रेसी MLA ललित वसोया की जबान फिसली, बोले- कोई पाटीदार विधायक कांग्रेस में जाने की सोच भी नहीं सकता

सिपाही की मौजूदगी में मारे मुंह पर सैंडिल

सिपाही की मौजूदगी में मारे मुंह पर सैंडिल

वीडियो ​में दिख रहा है कि, सोनाली कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए बोल रही हैं कि 'तेरी हिम्मत कैसे हुई ऐसे बोलने की। तेरे घर में मां-बहन नहीं हैं क्या? तुम्हें जीने का हक नहीं है।' फिर सोनाली उसके मुंह पर सैंडिल मारने लगीं। कई सैंडिल मारीं। वह गिड़गिड़ाने लगा और रोना आ गया। ताज्जुब की बात यह है कि, इस घटना के वक्त वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद था। मामला बढ़ने के बाद सोनाली फोगाट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Comments
English summary
Sonali Phogat slapping controversy: UP sub inspector Strict reply to TikTok star-turned-BJP leader Sonali phogat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X