हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने जारी क‍िए नए दिशानिर्देश

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के चलते रविवार को नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार ने खुले स्थानों और घर के अंदर होने वाले कार्यक्रमों और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित कर दिया है। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, घर के अंदर होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों की अनुमति है, तो वहीं बाहर होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम 500 लोग शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों को उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।

Haryana Govt imposes restrictions on gatherings COVID 19 cases increasing

जिला मजिस्ट्रेटों से लेनी होगी अनुमति

राज्य सरकार ने कहा कि नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक समारोहों के आयोजकों को जिला मजिस्ट्रेटों से अनुमति लेनी होगी। जिला मजिस्ट्रेट संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही कार्यक्रमों के लिए अनुमति जारी करेंगे। नई एसओपी में अधिकारियों को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत व्यापक जांच के बाद उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी अनुमति दी गई है। बता दें, हरियाणा में शनिवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई थी। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3184 हो गई।

बीते 24 घंटों में देश में 93,249 नए कोरोना के केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में 93,249 नए कोरोना के केस सामने आए हैं, जो अक्टूबर 2020 के बाद से आए अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। इसके अलावा एक दिन में 513 लोगों की मौत हुई। ऐसे में देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1,24,85,509 हो गई है। जिसमें 1,64,623 ने जान गंवाई, जबकि 1,16,29,289 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिस वजह से एक्टिव केस का आकंड़ा 6,91,597 ही है। वहीं अब तक देश में 7,59,79,651 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। शनिवार को देश में कोरोना के रि‍कॉर्ड 93,000 नए मामले सामने आए थे। ये बीते करीब 5 महीनों में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले थे।

जींद किसान महापंचायत में शामिल हुए सीएम केजरीवाल, कहा- केंद्र ने दी थी सत्ता छीनने की धमकीजींद किसान महापंचायत में शामिल हुए सीएम केजरीवाल, कहा- केंद्र ने दी थी सत्ता छीनने की धमकी

Comments
English summary
Haryana Govt imposes restrictions on gatherings COVID 19 cases increasing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X