हरियाणा: किसान आंदोलन को लेकर बोले डिप्टी सीएम, केंद्र और किसान संगठनों को फिर करनी चाहिए बातचीत
चंडीगढ़। किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने आंदोलन का समाधान खोजने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि सभी किसान संगठनों और सरकार को समाधान खोजने के लिए फिर से बातचीत शुरू करनी चाहिए। किसान आंदोलन से हरियाणा में सरकार को किसी तरह के खतरे को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा है कि प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी सरकार को कोई खतरा नहीं है।

बातचीत के जरिए ही होगा समस्या का समाधान- चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों के समाधान के लिए किसान संगठनों से फिर से बातचीत शुरू करनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि समस्या को सिर्फ बातचीत के जरिए ही समझाया जा सकता है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान संगठनों के नेताओं के साथ लगातार बातचीत की है और समाधान खोजने के लिए नए कृषि कानूनों में संशोधन करने के लिए भी तैयार है।
दुष्यंत चौटाला ने MSP को लेकर पीएम मोदी के भाषण का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में MSP को जारी रखने का आश्वासन दिया था और कहा था कि MSP भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पीएम के बयान के साथ ही इस बारे में सभी शक भी दूर हो गए।