गुरुग्राम न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा नेत्री हत्याकांड: मौत से पहले बहन से कहे थे ये आखिरी शब्द, हमेशा के लिए हो गई खामोश

Google Oneindia News

गुरुग्राम। 'बहन... सुनील ने मुझे गोली मार दी'। मौत से पहले भाजपा नेत्री मुनेश गोदारा यही आखिरी शब्द थे, जो उसने अपनी बहन से फोन पर कहे। मुनेश अपनी बहन मनीषा से फोन पर बात करते हुए किचन में खाना बना रही थी, तभी पति सुनील ने उसे दो गोलियां मार दी। एक गोली मुनेश के सिर और एक उसके सीने पर लगी। हत्या के बाद पति फरार हो गया। बता दें, मुनेश भाजपा के किसान मोर्चा में मंत्री थी और चरखी-दादरी में जिलाध्यक्ष भी रह चुकी थी।

प्रेस-प्रसंग के शक में हत्या

प्रेस-प्रसंग के शक में हत्या

घटना शनिवार रात की है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी रविवार को हुई। मुनेश गुरुग्राम के सेक्टर-93 स्थित स्पेज सोसायटी में रहती थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। मुनेश की कादीपुर में रहने वाले युवक के साथ बातचीत होती थी, इसी बात को लेकर सुनील से उसका झगड़ा होता था। शनिवार रात भी इसी वजह से लड़ाई हुई और गुस्से में आकर सुनील ने लाइसेंसी पिस्टल से 2 गोलियां मुनेश को मारी दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

भाई ने कहा- मेरी बात मान लेती तो बच जाती जान

भाई ने कहा- मेरी बात मान लेती तो बच जाती जान

मुनेश की सोसायटी से कुछ ही दूरी पर सेक्टर-83 में रहने वाले उसके बड़े भाई सुनील जाखड़ ने बताया कि छोटे भाई के बेटे की तबीयत खराब थी, शनिवार को मुनेश उसका हालचाल जानने घर पर आई थी। रात करीब साढ़े आठ बजे तक घर पर ही रुकी थी, उसे घर पर रोकना चाहा लेकिन वह यह कहकर चली गई कि सुबह आर्मी स्कूल में बेटी का एडमिशन कराना है। उन्होंने कहा कि अगर वह घर में रुक गई होती तो उसकी जान बच जाती।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस कर रही जांच

मुनेश के भाई ने बताया कि सूचना पर जब वे घर पहुंचे तो खून से लथपथ मुनेश का शव किचन में पड़ा था, बेटी भी वहीं मौजूद थी। मां की हालत देखकर वह घबरा गई थी और कुछ भी बोल नहीं पा रही थी। बता दें, पुलिस ने महिला का मोबाइल कब्जे में लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया है। आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

गुरुग्राम: जज की पत्नी और बेटे की हत्या करने वाले गनमैन को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजागुरुग्राम: जज की पत्नी और बेटे की हत्या करने वाले गनमैन को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

Comments
English summary
gurugram bjp leader munesh godara murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X