गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जडेजा परिवार के बेटे की बरात में घरवालों ने उड़ाए 90 लाख रु., भाई ने 1 Cr की कार दी; वीडियो हुआ वायरल

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में जामनगर के चेला गांव में हुई एक जडेजा परिवार की शादी के चर्चे हो रहे हैं। यहां बेटे की शादी में परिवार ने नाच-गान के दौरान 90 लाख के नोट उड़ा दिए। बराती बैंड़ की धुन पर नाच गा रहे थे और वहां 100, 200, 500, 2000 हजार रुपए के नोट हवा में उड़ाए जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर नोटों की परत सी जम गई। बारात देख रहे लोगों को लगा जैसे नोटों की बारिश हो रही है। इस शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नोटों की गड्डियां उड़ाई जा रही हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दूल्हे वालों ने शादी में उड़ाई 90 लाख की नकदी

दूल्हे वालों ने शादी में उड़ाई 90 लाख की नकदी

संवाददाता के अनुसार, गांव कुनड के जडेजा परिवार के बेटे ऋषिराज जडेजा की शादी हुई थी। इस दौरान शादी के सभी कार्यक्रमों में जमकर खर्च किया गया। तकरीबन 1 करोड़ की नकदी उड़ाई गई। इतना ही नहीं, ऋषिराज के बड़े भाई यशपाल ने एक करोड़ की कार भी तोहफे में दी। ऋषिराज अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदाकर गांव कुनड ले गया।

पढ़ें: बिहार की शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनीं, मां बोली- बेटी को पीछे हटने नहीं दियापढ़ें: बिहार की शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनीं, मां बोली- बेटी को पीछे हटने नहीं दिया

दूर-दूर तक होने लगे इस महंगी शादी के चर्चे

दूर-दूर तक होने लगे इस महंगी शादी के चर्चे

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शादी फंक्शन में नोटों की गड्डी खोलकर हवा में नोट उड़ाए जा रहे हैं। नाच-गान कर रहे लोगों ने इन नोटों को बटोरा। साथ ही बेटी वाले गांव के लोगों ने भी जश्न मनाया। इस तरह की महंगी शादी के चर्चे पूरे राज्य में होने लगे। सोशल मीडिया पर लोग इस शादी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाने लगे।

सोशल मीडिया पर हुई नोट उड़ाने की आलोचना

सोशल मीडिया पर हुई नोट उड़ाने की आलोचना

शादी पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोगों ने कहा कि जहां देश मंदी की मार झेल रहा है और लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर जामनगर में हुई वैभवी शादी में इस तरह जमकर पैसा बहाया गया है। लोगों को पास खाना खाने या खर्चे चलाने को पैसे नहीं है और एक रईस बाप अपनी औलाद की शादी में एक करोड़ रुपए बरात के दौरान उड़ा देता है।

शादी में नोट उड़ाते हुए दूल्हे के परिजन

शादी में नोट उड़ाते हुए दूल्हे के परिजन

इस दौरान परिजनों ने खूब नोट फेंके।

हजारों लोगों की भीड़ से घिर गई पूरी सड़क

हजारों लोगों की भीड़ से घिर गई पूरी सड़क

नाच-गान के दौरान मौके पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी

दूल्हा हेलिकॉप्टर में ऐसे बैठा था

दूल्हा हेलिकॉप्टर में ऐसे बैठा था

ऋषिराज जडेजा ने अपनी शादी में ऐसी ड्रेस पहनी हुई थी।

दूल्हे वालों ने दी यह सफाई

दूल्हे वालों ने दी यह सफाई

वहीं, जब शादी में नोट उड़ाए जाने को लेकर दूल्हे के परिवार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शादी में उड़ाई गई राशि व्यर्थ नहीं जाएगी, बल्कि पांच गांव की गोशालाओं को दान दी जाएगी।' आमतौर पर दूल्हा हाथी-घोड़े या कार में दुल्हन लेने आते हैं, मगर यहां हेलीकॉप्टर में दुल्हन की विदाई हुई।

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा पोटाश भंडार राजस्थान में मिला, मेघवाल बोले- हम 10000 करोड़ का बेच देते हैंयह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा पोटाश भंडार राजस्थान में मिला, मेघवाल बोले- हम 10000 करोड़ का बेच देते हैं

Comments
English summary
Watch viral video: this gujarati family flew 90 lakh rupees at the son's wedding
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X