गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: भारी बारिश से आई बाढ़ में नदी जैसा बना हाईवे, साहसी ड्राइवर ने यूं निकाली बस

Google Oneindia News

जामनगर। भारी बारिश के चलते गुजरात के कई जिलों में जलभराव का संकट व्याप्त हो गया है। यहां जामनगर में जगह-जगह पानी भर गया है। रोड और कच्चे रास्ते ऐसे नजर आ रहे हैं जैसे नाले बह रहे हों। चार-पांच फीट तक पानी भर जाने के कारण लोगों ​वहां से पैदल नहीं निकल पा रहे। ऐसे में बड़े वाहन भी जाम हुए जा रहे हैं।

'जय द्वारिकाधीश' का जयकारा लगाया और बस दौड़ाई

'जय द्वारिकाधीश' का जयकारा लगाया और बस दौड़ाई

जामनगर-द्वारका हाईवे पर बेड गांव के निकट जो पुल है, वहां भी पानी भरा हुआ है। ऐसे में वहां से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। आज एक सरकारी बस वहां से गुजरी। उस बस के ड्राइवर को पता नहीं क्या सूझा, वो कई फीट तक भरे पानी में भी बस को आगे बढ़ाते रहा। नदी जैसे नजर आ रहे हाईवे पर उसने 'जय द्वारिकाधीश' का जयकारा लगाया और बस को भगाने लगा।

गुजरात में बारिश का कहर: कहीं बच्चे डूबे तो कहीं पशु, उफने नदी-नाले, कई जिलों में रिकॉर्ड 10 इंच वर्षागुजरात में बारिश का कहर: कहीं बच्चे डूबे तो कहीं पशु, उफने नदी-नाले, कई जिलों में रिकॉर्ड 10 इंच वर्षा

Recommended Video

Gujarat Flood: Jamnagar में पानी में डूबा हाईवे, साहसी ड्राइवर ने यूं निकाली बस | वनइंडिया हिंदी
दूर-दूर तक रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था

दूर-दूर तक रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था

उस बस में कई प्रवासी भी सवार थे, उन्होंने बस के अंदर से ही इस घटना के वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, हाईवे पर इतना पानी भरा है कि दूर-दूर तक रास्ता दिखाई नहीं पड़ रहा है। इसी बीच वो सरकारी बस का ड्राइवर अपनी और प्रवासियों की जान की परवाह किए बिना बस को वहां से होकर निकाल रहा है।

बाढ़ आने से भरा 8 फीट पानी, श्मशान में बहीं चिता की लकड़ियां, गांवों का संपर्क टूटा- VIDEOबाढ़ आने से भरा 8 फीट पानी, श्मशान में बहीं चिता की लकड़ियां, गांवों का संपर्क टूटा- VIDEO

सुरक्षित हाइवे पर पहुंचाने में कुछ ही समय लगा

सुरक्षित हाइवे पर पहुंचाने में कुछ ही समय लगा

संवाददाता ने बताया कि, यह घटना जामनगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बस पानी में कहीं-कहीं तो करीब आधी तक डूब गई थी, लेकिन ड्राइवर विचलित न हुआ। वह बस को वहां से निकालकर कुछ समय बाद ही एक सुरक्षित रास्ते पर ले गया। इस जोखिम भरे रास्ते से बस को सुरक्षित हाइवे पर पहुंचाने में उसे कुछ ही मिनट लगे।

गुजरात: गलियां बनी स्विमिंग पूल, सिर्फ 18 घंटों में ही बरस गया साल का एक तिहाई पानीगुजरात: गलियां बनी स्विमिंग पूल, सिर्फ 18 घंटों में ही बरस गया साल का एक तिहाई पानी

बाढ़ से ट्रैफिक व्यवस्था ठप

बाढ़ से ट्रैफिक व्यवस्था ठप

कई लोग उस ड्राइवर की हिम्मत को दाद दे रहे हैं। वहीं कई कह रहे हैं कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। यह घटना द्वारका हाईवे पर स्थित बेड गांव के नजदीक की है। जहां ब्रिज पर भी 3-4 फीट तक पानी भर गया था। ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई हैं। ऐसे में द्वारका-कृष्णनगर रूट की बस वहां से गुजरी थी। यदि कहीं रास्ते में गड्ढा होता तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो सकता था।

Comments
English summary
watch: a brave bus driver runs bus on flood-fill Highway at jamnagar, video goes to viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X