गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटे से जबरन ब्याह करने वाली बहू ने ससुर को सताया तो नर्मदा में कूदकर दे दी जान, मैसेज में लिखीं ये बातें

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। वह जाकर अडालज नर्मदा केनाल में कूद गया। उसकी पहचान देवेंद्र ओझा के तौर पर हुई। संवाददाता ने बताया कि, बहू और उनके परिजनों की प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग ने ऐसा कदम उठाया।

बहू की प्रताड़ना से तंग ससुर ने जान दी

बहू की प्रताड़ना से तंग ससुर ने जान दी

मृतक के बेटे रोहन की ओर से इस घटना के संबंध में साबरमती पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है। उसका कहना है कि, जिस और ने मुझसे ब्याह किया वही पिताजी को प्रताड़ित किया करती थी। जिसके चलते ही उन्होंने ऐसा कदम उठाया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है। रोहन ने कहा कि, कुछ समय पहले उसकी सगाई भूमिका प्रजापति नामक युवती से हुई थी।

अहमदाबाद की घटना

अहमदाबाद की घटना

हालांकि, पारिवारिक झगड़े के कारण यह सगाई तोड़ दी थी, लेकिन कुछ दिनों बाद भूमिका ने फोन कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। वो कहने लगी कि, ''हम 8 महीनों तक साथ घूमे हैं, अब अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगे तो मैं तुम पर और तुम्हारे पिता पर केस दर्ज कराकर बदनाम तुम्हें करूंगी। साथ ही वो मेरे पिता को मरवाने की धमकी देकर मुझे घर बुलाने लगी।''

सोती हुई पत्नी को पति ने दम घोंटकर मार डाला, बेटी से बोला- मत रो, नई मां ला दूंगासोती हुई पत्नी को पति ने दम घोंटकर मार डाला, बेटी से बोला- मत रो, नई मां ला दूंगा

युवती ने रोहन से जबर्दस्ती शादी कर ली

युवती ने रोहन से जबर्दस्ती शादी कर ली

पिता की जान और नौकरी जाने के डर से रोहन भूमिका के पास चला गया। वहां भूमिका ने पहले से कागजात समेत वकील को तैयार रखा था और जबर्दस्ती शादी कर ली। इधर शादी की खबर मिलने पर पिता ने उसको जायदाद से बेदखल कर दिया। लॉकडाउन के दौरान खुद की नौकरी छूट जाने और कोरोना पॉजिटिव आने के कारण उसने पिता से मदद मांगी। जिसके चलते पिता देवेंद्रभाई तुरंत उपचार के लिए उसे अपने साथ ले गए।

वॉट्सएप मैसेज लिखकर मरने चला गया पिता

वॉट्सएप मैसेज लिखकर मरने चला गया पिता

हालांकि इस बात की खबर मिलते ही भूमिका भी वहां पहुंच गई और पिता को भलाबुरा कहने के साथ रोहन को वहां से ले गई। इन बातों से परेशान पिता ने रोहन और परिवार को मैसेज किया। जिसमें लिखा था कि, ''मैं भूमिका और उसके परिजनों से तंग आ चुका हूं। जो बार-बार गलत आरोप लगाकर हमें प्रताड़ित कर रहे हैं। इस परिस्थिति से खुद को और परिवार को बाहर निकालने का कोई भी रास्ता नहीं होने के कारण मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं।''

पति ने पत्नी-साले के ​खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

पति ने पत्नी-साले के ​खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

मैसेज पढ़कर परिवार वाले देवेंद्र ओझा की खोजबीन में जुट गए। हालांकि, वो कहीं नहीं मिले। बाद में अडालज केनाल से उनकी लाश मिली। जिसके बाद बेटे रोहन ने अपनी पत्नी व उससे संबंधित लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी पत्नी भूमिका, साली श्रद्धा और साले ब्रिजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Comments
English summary
father-in-law of a woman jumped off at narmada river, died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X