गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में 'नमस्ते ट्रंप' से भाजपा ने फैलाया कोरोना, SIT जांच करे, हम हाईकोर्ट जाएंगे: कांग्रेस

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में आए रोज कोरोना वायरस के 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां अब तक 6625 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। जिनमें से 396 की मौत हो गई। यहां का अहमदाबाद शहर कोरोना से हुई मौतों के मामले में देश में दूसरे नंबर पर चल रहा है। इसी शहर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में 'नमस्ते ट्रंप' मेगा शो आयोजित हुआ था। वह दिन था- 24 फरवरी। कांग्रेस की राज्य इकाई का कहना है कि, उस शो की वजह से ही राज्य में हालत ज्यादा बिगड़े हैं। कांग्रेस अब भाजपा सरकार के खिलाफ कार्रवाई कराना चाहती है।

Congress blame to BJP govt for covid-19 outbreak in gujarat Via Namaste trump

कांग्रेस बोली- नमस्ते ट्रंप के कारण महामारी ज्यादा फैली
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा, ''अहमदाबाद में कोरोना बेलगाम हो गया है। इन हालात के लिए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम जिम्मेदार है। यहां कोरोना के संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा कारण यही है। मोदी सरकार ने यह आयोजन कराकर लाखों जिंदगियों को खतरे में डाला, चूंकि यहां देश-विदेश के हजारों लोग एकत्रित हुए थे। जिसके कारण महामारी तेजी से फैली। सरकार की इस आपराधिक लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। हम चाहते हैं एसआईटी इस मामले की जांच करे।''

Congress blame to BJP govt for covid-19 outbreak in gujarat Via Namaste trump

भाजपा का जवाब- कोरोना का फर्स्ट केस तो कार्यक्रम के 1 माह बाद सामने आया
वहीं, कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए, भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं। मोदी सरकार द्वारा आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम उस वक्त हुआ था, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की तरफ से भी आगाह नहीं किया गया था। डब्लूएचओ के महामारी घोषित करने से पहले ही यह सब हो चुका था और कार्यक्रम के लगभग एक महीने बाद राज्य में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। कांग्रेस भम्र फैला रही है।

ज्ञातव्य है कि, देश के कई एक्सपर्ट्स ने बीते दिनों कहा था कि, अहमदाबाद में डेथ रेट अन्य शहरेां के मुकाबले काफी ज्यादा है। यहां मिल रहे मरीज कोरोना वायरस के घातक वर्जन का शिकार हैं। यही वजह है कि, इस एक शहर में ही अब तक 200 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं।

गुजरात: 24 घंटे में 380 नए मरीज, कुल आंकड़ा 6625 पहुंचा, अब तक 95191 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआगुजरात: 24 घंटे में 380 नए मरीज, कुल आंकड़ा 6625 पहुंचा, अब तक 95191 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ

Comments
English summary
Congress blame to BJP govt for covid-19 outbreak in gujarat Via 'Namaste trump'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X