गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: सांसद धड़ुक कोरोना वायरस से संक्रमित, कांग्रेस-भाजपा दोनों दलों के अब तक 15 विधायक पॉजिटिव मिले

गुजरात: भाजपा सांसद धड़ुक कोरोना वायरस से संक्रमित, दोनों दलों के अब तक 15 विधायक पॉजिटिव मिले, दोनों दलों के नेता बराबर चपेट में आए

Google Oneindia News

पोरबंदर। गुजरात में पोरबंदर लोकसभा सीट के सांसद रमेश धड़ुक कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं। अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने यह जानकारी दी। धड़ुक ने लिखा कि, मैंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, वे सभी स्वेच्छा से होम क्वारंटाइन हो जाएं।

गुजरात में सांसद कोरोना पॉजिटिव

गुजरात में सांसद कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि, धड़ुक के परिवार के दो अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इस सांसद के अलावा राज्य के करीब 15 विधायक भी संक्रमित पाए जा चुके हैं। अब तक राज्य में जो विधायक कोरोना की चपेट में आए, उनमें कांग्रेस व भाजपा के बराबर-बराबर नेता शामिल हैं। हालांकि, अब ज्यादातर स्वस्थ हो चुके हैं।

कांग्रेस-भाजपा के ये विधायक चपेट में आए

कांग्रेस-भाजपा के ये विधायक चपेट में आए

भाजपा के सात विधायक- किशोर चौहाण, जगदीश विश्वकर्मा, बलराम थवाणी, पूर्णेश मोदी, केतन इनामदार, वी डी झालावाडिया व डॉ. नीमाबेन आचार्य संक्रमित हुए थे। जबकि, कांग्रेस के भी इतने ही विधायकों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उन विधायकों में इमरान खेड़ावाला, निरंजन पटेल, कांति खराडी, चिराग कालरिया, रघु देसाई, गेनीबेन ठाकोर व ड़ॉ. सीजे चावड़ा शामिल थे।

इनका अभी चल रहा उपचार

इनका अभी चल रहा उपचार

राज्य के जो विधायक अभी कोरोना से ग्रस्त हैं, उनमें नीमाबेन आचार्य एवं चावड़ा ही उपचाराधीन हैं। मंत्री रमण लाल पाटकर भी कोरोना ग्रस्त पाए गए थे, हालांकि अब वे स्वस्थ हैं। उनके अलावा गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी पिछले करीब डेढ़ महीने से ट्रीटमेंट ले रहे हैं।

गुजरात में कोरोना के मामले 76 हजार पार, 2748 लोगों की मौत, एक दिन में 1087 नए मरीजगुजरात में कोरोना के मामले 76 हजार पार, 2748 लोगों की मौत, एक दिन में 1087 नए मरीज

पूर्व सीएम वाघेला ने दी मात

पूर्व सीएम वाघेला ने दी मात

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला भी जून के महीने में कोरोना पॉजिटिव निकले थे। उसके बाद जुलाई में वह स्वस्थ हो गए। वह 70 साल से ज्यादा उम्र के हैं, तो भी वायरस को मात दे दी। संक्रमण से मुक्त होने के बाद उन्होंने अपने घर पर ही कड़ा वर्कआउट शुरू कर दिया। रोज जॉगिंग भी करते हैं।

भारत का पहला आयुर्वेदिक कोविड केयर सेन्टर राजकोट में खुला, जानिए यहां कैसे होगा मरीजों का इलाजभारत का पहला आयुर्वेदिक कोविड केयर सेन्टर राजकोट में खुला, जानिए यहां कैसे होगा मरीजों का इलाज

30 पार्षद भी चपेट में आए

30 पार्षद भी चपेट में आए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में सांसद, विधायकों के अलावा करीब 30 पार्षद भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिनमें से 4 की तो जान भी चली गई। इनमें कांग्रेस के पार्षद शेख शामिल हैं, जो लॉकडाउन के दिनों आमजन की काफी मदद कर रहे थे।

English summary
Porbandar MP Rameshbhai Dhaduk covid 19 positive, gujarat's 15 MLAs infected with coronavirus so far
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X