गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: चक्काजाम करते वडोदरा शहर में 100 कांग्रेसी पकड़े, पूर्व विधायक कामिनी बानी भी थाने ले जाई गईं

Google Oneindia News

वडोदरा। केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का आज 'भारत बंद' है। इस बंद को 20 सियासी दलों के अगुआ और 10 ट्रेड यूनियंस भी समर्थन कर रहे हैं। वहीं, भाजपा की सत्ता वाले राज्य गुजरात में भी किसानों से जुड़ी 23 में से 17 संस्थाओं ने किसानों के आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय किया है। हालांकि, यहां बड़े प्रदर्शन विपक्षी दल कांग्रेस के कार्यकर्ता ही कर रहे हैं। राज्य में धारा 144 लगाई गई है, इससे चार से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके, बीती रात से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने असरदायक विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिए।

Recommended Video

Bharat Bandh: देशभर में किसानों के इस आंदोलन का कैसा रहा असर ? | वनइंडिया हिंदी
bharat bandh gujarat news: Burnt Tires On Roads Everywhere, Caught 100 Congress Activists includes Former MLA

आज दोपहर तक गुजरात के विभिन्न जिलों में बड़े-बड़े मार्गों पर टायर जलाए गए। चक्काजाम करने की कोशिश की गई। मसलन, वडोदरा नेशनल हाईवे, साणंद और भरूच-दहेज हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए। इस दरम्यान वडोदरा शहर में प्रदर्शन कर रहे करीब 100 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पकड़ा गया। वहीं, दहेज की पूर्व कांग्रेस विधायक कामिनी बानी और विपक्ष के नेता परेश धानाणी को भी अरेस्ट कर लिया गया। कामिनी को पुलिस अपनी गाड़ी से थाने ले गई। इस दौरान काफी प्रदर्शनकारियों ने हाईवे जाम करने की कोशिश की, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें रोक लिया। खबर यह भी मिली है कि, पूर्व विधायक जीएम डामोर घर में नजरबंद किए गए हैं। उनकी फोटो भी सामने आई है।

भाजपा सरकार की सहयोगी जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला भी किसान आंदोलन के समर्थन में, कहा- समस्या का सरकार जल्द समाधान करेभाजपा सरकार की सहयोगी जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला भी किसान आंदोलन के समर्थन में, कहा- समस्या का सरकार जल्द समाधान करे

bharat bandh gujarat news: Burnt Tires On Roads Everywhere, Caught 100 Congress Activists includes Former MLA

भारत बंद के बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण गुजरात किसान समाज के प्रमुख रमेश पटेल ने कहा कि, सूबे में किसानों का हक दिलाने के लिए किसान संघर्ष समिति बनाई गई है, जो पूरे गुजरात के किसानों से इन आंदोलन में शामिल होने का आग्रह कर रही है। उन्होंने लोगों से 'भारत बंद' का समर्थन करने का ऐलान किया। पटेल बोले- "हमने गुजरात में चार कार्यक्रम करना तय किया है। जिसमें कल भारत बंद, 10 को गुजरात में प्रदर्शन, 11 को गांधीनगर की ओर कूच व 12 को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे।"

CM विजय रूपाणी बोले- किसानों के भारत बंद का गुजरात समर्थन नहीं कर रहा, कोई जबरदस्ती दुकानें बंद करेगा तो सख्त कार्रवाई होगीCM विजय रूपाणी बोले- किसानों के भारत बंद का गुजरात समर्थन नहीं कर रहा, कोई जबरदस्ती दुकानें बंद करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी

Comments
English summary
bharat bandh gujarat news: Burnt Tires On Roads Everywhere, Caught 100 Congress Activists includes Former MLA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X