गुजरात के 3 जिलों में बर्ड फ्लू का प्रकोप, अब दुधारू पशु भी होने लगे संक्रमित, कई गायें मरीं
bird flu in gujarat latest news, सूरत। बर्ड फ्लू को लेकर गुजरात में अलर्ट जारी किया जा चुका है, लेकिन सरकार ने अभी यहां फैलने की बात नहीं मानी। सूरत, जूनागढ़ समेत यहां के तीन जिलों में इस रोग से अब तक काफी पक्षी मर चुके हैं। ताजा खबर यह है कि, दुधारू पशुओं पर भी असर पड़ रहा है। गाएं संक्रमित हो रही हैं। इस वजह से सूरत जिले के बारडोली और वडोदरा जिले के सावली क्षेत्र में कई गायों की मौत हो चुकी है। दोनों जगह से मृत गायों के सैंपल एक लैब में भेजे गए थे। जिनकी सोमवार को आई रिपोर्ट में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई है। इससे पहले बारडोली में मरे कौओं की मौत का कारण भी बर्ड फ्लू ही निकला।

गुजरात में कौए-मुर्गी ज्यादा मर रहे
सूबे में बर्ड फ्लू का सर्वाधिक असर कौए-मुर्गियों पर पड़ रहा है। अलग-अलग इलाकों में अब तक यहां सैकड़ों कौए और मुर्गियां मर चुकी हैं। हाल ही गुजरात के ही जिले वडाेदरा के सावली तहसील के वसंतपुरा गांव में 30 कौओं अचानक मौत हो गई थी। वहीं, सूरत शहर के सिंगणपाेर में पानी की टंकी के पास एक और रिंग राेड टाेरेंट पावर हाउस के पास भी 4 काैए मृत मिले। एक रोज पहले खबर आई थी कि, सूबे में 100 मुर्गियां, 10-10 टिटहरी व कबूतर और 8 मोर मृत पाए गए हैं। उनके नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गए।
गुजरात में 14 साल पहले फैला था बर्ड फ्लू, अब यहां काफी पक्षी मरे, पोल्ट्री फार्मों के संचालक भयभीत
एक पक्षी विशेषज्ञ ने बताया कि, गुजरात में बतख, कबूतर, मोर, मुर्गियां, टिटहरी, बगुला और कौए जैसे पक्षी मृत पाए जा रहे हैं। वहीं, सूरत में पशुपालन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर नीलम दवे बोले कि, सूरत सहित तीन जिलों में मिला बर्ड फ्लू अब गायों को भी संक्रमित करने लगा है। पुष्टि के लिए बारडोली क्षेत्र में दो स्थलों से गायों के सैंपल लेकर भोपाल भेजे गए थे। पता चला कि, गाएं एवियन इन्फ्लूएंजा से मरी थीं। यानी बर्ड फ्लू के खतरे को नकारा नहीं जा सकता।
VIDEO: राजस्थान के बाद गुजरात में भी बतख-टिटहरी-बगुला जैसे पक्षी मृत पाए गए, अलर्ट जारी
बर्ड फ्लू का खतरा: गुजरात में मृत मिले 40 कौए और बगुले, जांच के लिए भोपाल भेजे गए सैंपल
बर्ड फ्लू के खतरे के बीच गुजरात में 100 मुर्गियां, 10-10 कबूतर-टिटहरी और मोर मृत मिले