गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोरखपुर: मकान की मरम्‍मत के दौरान करंट लगने से तीन की मौत, सीएम ने दो-दो लाख मुआवजा का ऐलान किया

Google Oneindia News

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। करंट के कहर से मकान मालिक के पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से झुलए गए। घायलों को जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है। मुख्‍यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपया मुआवजे का ऐलान किया है। हालांकि जिलाधिकारी दो के ही झुलसने से घायल होने की पुष्टि कर रहे हैं।

लोहे की ​ग्रिल से हुआ हादसा

लोहे की ​ग्रिल से हुआ हादसा

यह हादसा उस वक्‍त हुआ जब लोहे के एंगिल (ग्रिल) को छत पर ढलाई के दौरान लगाने के लिए ऊपर ले जाया जा रहा था। मजदूर के साथ मकान मालिक का बेटा और एक रिश्‍तेदार भी वहां पर थे। इसी दौरान एंगिल घर के बगल से गुजर रहे हाईटेंशन तार पर गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। हादसे के दौरान उसे बचाने में मकान मालिक के बेटे और एक अन्‍य रिश्‍तेदार की भी मौत हो गई। घटना में पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्‍हें जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है।

लिंटर का काम चल रहा था

लिंटर का काम चल रहा था

हालांकि, जिलाधिकारी दो के झुलसने की ही पुष्टि कर रहे हैं। गोरखपुर के कैंट इलाके के सिंघड़िया के रहने वाले ओम प्रकाश पाण्‍डेय के मकान में छत पर ढलाई (लिंटर) लगाने का काम चल रहा था। वहां पर पांच मजूदर काम कर रहे थे। इस दौरान ओम प्रकाश का बेटा 37 साल का दिवाकांत पाण्‍डेय और उनके परिचित शिव प्रसाद भी वहां पर मौजूद थे। सुबह 11.30 बजे के करीब लोहे का ग्रिल मजदूर के हाथ से छूटकर मकान के पास से गुजर रहे प्‍लास्टिक कोटेड 11 हजार वोल्‍ट के हाई टेंशन तार पर गिर गया।

लोहे की ग्रिल में आया करंट

लोहे की ग्रिल में आया करंट

इस दौरान प्‍लास्टिक रगड़ खाने से हट गया और लोहे की ग्रिल में करंट आने लगा। मजदूर इरशाद ने बताया कि इस दौरान ग्रिल को ऊपर लाने के दौरान ओम प्रकाश के पुत्र दिवाकांत पाण्‍डेय की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। उन्‍हें बचाने गए खोराबार के रामलखना निवासी शिव प्रसाद 42 वर्ष और गोरखपुर के रामनगर करजहां निवासी धनेश उर्फ कोइल की मौके पर मौत हो गई।

दो-दो लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

दो-दो लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

जिलाधिकारी के. विजयेन्‍द्र पाण्डियन ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में दो घायल हुए हैं। मृतकों के परिजनों को मुख्‍यमंत्री की ओर से दो-दो लाख रुपए मुआवजा का ऐलान किया गया है। उन्‍होंने बताया कि हादसे में मकान मालिक ओम प्रकाश पाण्‍डेय का पुत्र दिवाकांत पाण्‍डेय, शिव प्रसाद और धनेश की मौत हो गई। वहीं अजय कुमार और इरशाद घायल हैं। उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की अन्‍य जो भी संभव मदद होगी वो की जाएगी। हालांकि नायब तहसीलदार राधेश्‍याम गुप्‍ता ने पांच के घायल होने की पुष्टि की है

20 लाख रुपये के प्याज चुराने वाला ट्रक मालिक मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, नासिक से गोरखपुर जाते वक्त हुआ था लापता20 लाख रुपये के प्याज चुराने वाला ट्रक मालिक मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, नासिक से गोरखपुर जाते वक्त हुआ था लापता

Comments
English summary
three died from electric shock during house construction in gorakhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X