गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gorakhpur News:लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ऐसे करते थे ठगी,चढ़े पुलिस के हत्थे

गोरखपुर की खोराबार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो आम लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उन्हें विश्वास में लेते और बाद में ठगी करते।इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस मामले की छानबीन कर

Google Oneindia News

गोरखपुर,23अगस्त: गोरखपुर की खोराबार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो आम लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उन्हें विश्वास में लेते और बाद में ठगी करते।इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है।

khorabar police

जानकारी के मुताबिक,विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों ने शिवम पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवासी ग्राम व पोस्ट रसूलपुर नन्दलाल थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का पासपोर्ट V0113924 व 80000 हजार रूपए, दीपक नायक पुत्र दिनेश नायक निवासी ग्राम चक कलवरियाँ ,पोस्ट रसुलपुर नन्दलाल थाना महाजगंज जनपद आजमगढ का पासपोर्ट P3981305 व 80000 हजार रूपया , चन्द्रप्रकाश मौर्या पुत्र लालचन्द्र मौर्या निवासी ग्राम व पोस्ट चाँद पट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का पासपोर्ट P2738927 व 80000 हजार रूपया व दिलीप यादव पुत्र कृपाल यादव निवासी ग्राम चक कलवरियाँ पोस्ट रसूलपुर नन्दलाल थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ का पासपोर्ट V0494149 व 80000 हजार रूपया लिया था। जब इन लोगों ने अपने पासपोर्ट मांगने शुरु किए तो ठगों ने इन्हें जान से मारने की धमकी देनी शुरु कर दी।इसकी जानकारी इन्होंने पुलिस को दी।

Gorakhpur: 2050 तक की जरुरतें होंगी पूरी,नए गोरखपुर की कुछ ऐसी बन रही तस्वीरGorakhpur: 2050 तक की जरुरतें होंगी पूरी,नए गोरखपुर की कुछ ऐसी बन रही तस्वीर

खोराबार पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों रामेश्वर विश्वकर्मा पुत्र पूजन विश्वकर्मा निवासी जोत बनकट दुधनाथ थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया व राजू पुत्र भिखारी लाल निवासी ग्राम अतरौला थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने पूछताछ में बताया कि हम लोग एक साथी जसवन्त चन्द्र पुत्र हारिवंश चन्द्र निवासी सहदोडाङ, थाना गोला जनपद गोरखपुर के साथ मिलकर देवरिया बाईपास तारामण्डल रोड वेलकम मैरिज हाल के सामने फ्लाई मेट इंडिया नाम से एक कार्यालय खोल रखा है । जहां से हम लोग विदेश आने जाने वाले लोगों को बीजा उपलब्ध कराकर विदेश भेजने का काम करते हैं ।
उप निरीक्षक रिजवान अहमद ने बताया कि इनके पास से दो मोबाइल सेट,सात ,भारतीय पासपोर्ट,तीन मेडिकल रशीद,तीन मुहर,22 बीजा,20 इम्लाइमेंट लेटर,वोटर आइडी,एटीम सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए।आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Comments
English summary
gorakhpur police arrested two accused who cheat in the name of sending abroad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X