गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

DDU News: जानिए आखिर क्यूं गोरखपुर विश्वविद्यालय के 50 छात्रों पर दर्ज हुआ मुकदमा

दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के 50 छात्रों पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय अमित चौधरी की तहरीर पर कैँट पुलिस ने यह कार्रवाई की है।50 छात्रों में 10नामजद व 40अज्ञात शामिल हैं।पुलि

Google Oneindia News

गोरखपुर,15सितंबर: दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के 50 छात्रों पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय अमित चौधरी की तहरीर पर कैँट पुलिस ने यह कार्रवाई की है।50 छात्रों में 10नामजद व 40अज्ञात शामिल हैं।पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।

ddu

जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर की रात में छात्रावास के सामने टहल रहा शोध छात्र बाइक की चपेट में आने से घायल हो गया। रात में 10.30 बजे छात्रवास के सामने ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे छात्रावासियों ने जाम लगा दिया।सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। छात्रों से अधिकारियों ने पत्रक देने को कहा लेकिन वह ब्रेकर बनाने का आश्वासन मिलने पर ही हटने की जिद पर अड़े थे।समझाने के बाद भी छात्रों के न मानने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था।

इसके बाद विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने कैंट थाने में छात्रों के खिलाफ तहरीर दी।जिसमें उन्होंने लिखा है कि 11 सितंबर की रात 10.30 बजे मोहद्दीपुर की तरफ से आने वाले राहगीरों से जानकारी मिली कि संतकबीर छात्रावास गेट के सामने छात्रों ने जाम लगा दिया है। फोर्स के साथ पहुंचकर उन्होंने समझाया लेकिन वह नहीं माने और बवाल करने लगे।जिसमें मनदीप राय, रणविजय सिंह, योगेश प्रताप सिंह, नितेश मिश्रा, रोहित कुमार, विपुल पांडेय, विश्वेंद्र चतुर्वेदी,पीयूष मिश्रा, दिव्यांशु राय, रजत कुमार और 40 अन्य लोग शामिल रहे।जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी है,जाम लगाने वाले छात्र मरीजों को भी नहीं आने दे रहे हैं।

प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।प्रमाण के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur: जानिए क्या है कार्बन फाइनेंस योजना,जिससे बढ़ेगी किसानों की आयGorakhpur: जानिए क्या है कार्बन फाइनेंस योजना,जिससे बढ़ेगी किसानों की आय

विश्वविद्यालय के छात्र नेता नारायण दत्त पाठक ने बताया कि मोहद्दीपुर से विश्वविद्यालय चौक आर रहे रास्ते पर अक्सर छात्र तेज वाहनों की चपेट में आ जाते हैं।ऐसे छात्रों की बेकर बनवाने की मांग जायज है।प्रशासन इसका संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द यहां बेकर बनाए यही अपील करते हैं।

English summary
gorakhpur cant police filed a case on 50 students of ddu unversity gorakhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X