गाजीपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Ghazipur News: आरटीआई ग्राउंड के पास छाप रहे थे नकली नोट, 6 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के नकली नोट बरामद

गाजीपुर जिले के आरटीआई ग्राउंड के पास नकली नोट छापने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों की नकली करंसी बरामद की है।

Google Oneindia News

Ghazipur Police News

Ghazipur पुलिस ने नकली नोट छापने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के साथ ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों के नकली नोट बरामद किए हैं। नकली नोट छपने की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी के दौरान वहां अफरातफरी मच गई। फिलहाल पुलिस द्वारा सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।

उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में करते थे सप्लाई

उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में करते थे सप्लाई

दरअसल, गाजीपुर जिले के कोतवाली थाने के प्रभारी स्वाट टीम के साथ शनिवार को सायं काल गाजीपुर स्थित आईटीआई ग्राउंड के पास पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरटीआई ग्राउंड के पास नकली नोट छापी जा रही है। ऐसे में पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की और छापेमारी के दौरान वहां मौजूद लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम द्वारा 210800 रुपए की नकली नोट (जिसमें 500, 200 और 100 के नकली नोट शामिल हैं) बरामद किया गया। इसके अलावा प्रिंटर मशीन और नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले पेपर और चमकीली हरी पट्टी तथा मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पकड़े गए सभी अभियुक्त नकली नोट छापने के बाद उसे उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और झारखंड में सप्लाई करते थे।

ठेले और सब्जी वालों के यहां खपाते थे नोट

ठेले और सब्जी वालों के यहां खपाते थे नोट

रविवार को इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी ओमवीर सिंह द्वारा बताया गया कि गाजीपुर आरटीआई ग्राउंड के पास से विकास वर्मा पुत्र स्व0 दीनानाथ वर्मा निवासी ग्राम मौधिया थाना सादात जनपद गाजीपुर, संजय कुमार दूबे उर्फ पप्पू दूबे पुत्र बाल कृष्ण दूबे निवासी खतिरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर हाल पता ग्राम सोहिलापुर थाना कोतवाली गाजीपुर, अमर ज्योति मौर्या उर्फ छोटू पुत्र अमर देव मौर्या निवासी ग्राम पचौरी थाना गहमर जनपद गाजीपुर हाल पता छोटा ब्रह्म स्थान, गोरा बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर, फिरोज शाह पुत्र जैनुद्दीन निवासी नई बस्ती थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, नीरज सिंह पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम पचौरी थाना गहमर जनपद गाजीपुर, संतोष यादव उर्फ डब्लू पुत्र स्व0 केशव यादव निवासी ग्राम बेटवार कला थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये सभी लोग यूपी के अलावा बिहार और झारखंड में नकली नोट की सप्लाई करते थे। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया कि ठेले और सब्जी बेचने वालों के यहां 500 रुपए के नोट को छोटी नोट से बदल लेते थे या कुछ कम कीमत के सामान खरीद कर उनसे छोटी नोट ले लेते थे।

ये सामग्री पुलिस टीम ने किया बरामद

ये सामग्री पुलिस टीम ने किया बरामद

एसपी गाजीपुर द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 500 की 369 नकली नोट, 200 की 01 व 100 के कुल 261 नकली नोट कुल रूपए 2,10,800 ( दो लाख दस हजार आठ सौ रपये) व नोट बनाने की प्रिंटर मशीन व नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले पेपर व एक अदद नोट पर चिपकाने बाली चमकीली हरी पट्टी व 03 अदद मोटर साइकिल (रजि0 नम्बर UP 61 U 9757, रजि0 नम्बर UP 61 AP2563, वाहन नम्बर BR 44 D 5608) बरामद किया गया है। यह भी बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 489A, 489B, 489C, 489D भादंवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।

Recommended Video

गाजीपुर: दो बालिग युवतियां हुई लापता, जांच में जुटी पुलिस

Varanasi: ओझा से अवैध संबंध के शक में पत्नी-सास और साले की हत्या, दामाद ने पकड़े जाने पर बताई हकीकतVaranasi: ओझा से अवैध संबंध के शक में पत्नी-सास और साले की हत्या, दामाद ने पकड़े जाने पर बताई हकीकत

English summary
Fake currency printed near RTI Ground in Ghazipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X