गाजियाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगातार चौथे दिन भी लगा ट्रैफिक जाम, इन लोगों को मिली आवाजाही की अनुमति

Google Oneindia News

गाजियाबाद। दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर सील होने के बाद लगातार चौथे दिन गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। चेकिंग के चलते लोगों को लंबा इतंजार करना पड़ा रहा है। हालांकि यह प्रतिबंध आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों और कमर्शल गाड़ियों पर लागू नहीं होगा। वहीं, दूसरी ओर गाज़ीपुर के पास बॉर्डर पर पुलिस सभी आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है, जिससे बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है। इसकी वजह से ऑफिस आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

Delhi Ghaziabad Border Update: Traffic congestion at Delhi-Ghaziabad border near Ghazipur

बता दें कि गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उसका दिल्ली से जुड़ाव होने के चलते जिला प्रशासन ने एक बार फिर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया है। डीएम अजय शंकर पांडे ने बताया था कि दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को लॉकडाउन-2 की तरह ही सील किया जाएगा। इन क्षेत्रों से केवल वही लोग आ-जा सकेंगे जिनके पास प्रशासनिक पास होगा। इधर मंगलवार सुबह से बॉर्डर पर बैरीकेडिंग करके जांच शुरू की गई। इस दौरान दिल्ली की ओर से आने वाले और जाने वाले वाहनों को बॉर्डर पर रोका गया। बता दें कि जरूरी सेवाओं से संबंधित लोगों को आवश्यक पहचान पत्र दिखाने होंगे।

वहीं, इससे पहले बुधवार को भी सघन चेकिंग के कारण यूपी गेट पर सुबह और शाम लोगों को जाम से जूझना पड़ा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और पास धारकों को ही पुलिस ने गाजियाबाद की सीमा से दिल्ली में जाने दिया। अन्य लोगों को पुलिस ने वापस कर दिया। वहीं, कार में तीन से अधिक बैठने, मास्क न पहनने, और मोटरसाइकिल पर दो लोगों के बैठने पर भी चालान काटे गए। गाजियाबाद में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग दिल्ली में सरकारी या गैर सरकारी नौकरी करते हैं। बता दें कि लिंक रोड पर पीएसी बटालियन तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह करीब 11 बजे तक वाहनों का दबाव रहा, जिससे जाम की स्थिति बनी रही। जाम में फंसे लोग चिलचिलाती धूप में परेशान रहे। ऐसे लोग जो आवश्यक सेवाओं से नहीं जुड़े थे। उन्हें बॉर्डर से ही वापस कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगातार तीसरे दिन लंबा जाम, कोरोना के बढ़ते केसों के कारण बॉर्डर सीलये भी पढ़ें:- दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगातार तीसरे दिन लंबा जाम, कोरोना के बढ़ते केसों के कारण बॉर्डर सील

Comments
English summary
Delhi Ghaziabad Border Update: Traffic congestion at Delhi-Ghaziabad border near Ghazipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X