गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंग्लैंड में लगे गुजराती भाषा वाले साइन बोर्ड- पान मसाला खाकर मत थूको, लगेगा 150 यूरो का जुर्माना!

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। ​इंग्लैंड में रह रहे गुजराती लोगों के लिए सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर गुजराती भाषा में जो साइन बोर्ड लगे हैं, वे शर्मिंदगी का अहसास कराने के लिए काफी हैं। उन बोर्ड पर लिखा गया है- 'पान मसाला खाकर मत थूको, लग सकता है 150 यूरो का जुर्माना'

ऐसा ​इसलिए लिखा गया है क्योंकि, ब्रिटिश सफाईकर्मियों को शिकायत मिलती रही है कि गुजराती पान मसाला खाकर कहीं भी थूक देते हैं। आदेश का पालन नहीं करने की वजह से वहां भारी जुर्माना निर्धारित किया गया है। अगर कोई गुटखा या पान मसाला थूकते पाया जाता है तो भारतीय मुद्रा के हिसाब से उसे 11,741 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा।

spitting paan on the street is unhygienic and antisocial - you could be fined 150 euro [Posters in England]

यह आदेश खासतौर से अब गुजराती भाषा में भी वहां साइन बोर्ड्स पर नजर आ जाएगा। वैसे, इंग्लैंड में अंग्रेजी में ऐसे चेतावनी से जुड़े साइन बोर्ड् पहले से लगे हैं, मगर अब गुजराती लोगों को देखते हुए वहां के प्रशासन ने साइन बोर्ड को गुजराती में भी लगवा दिए हैं। वहां प्रशासन मानता है कि अंग्रेजी में साइन बोर्ड पढ़ने में शायद गुजराती को दिक्कत होती होगी, इसलिये बोर्ड में गुजराती भाषा को शामिल किया गया है।

बता दें कि, गुजरात राज्य में भी तंबाकू खाने व थूकने पर बैन है। यदि कोई कहीं थूकता मिलता है तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लग सकता है। राज्य में कई बड़े सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे बोर्ड लगे हैं, बावजूद इसके गुजराती लोग विदेश में भी सीख नहीं ले रहे। जिसके चलते इंग्लैंड में 150 यूरो तक का ​जुर्माना निर्धारित किया गया है।

मामलों पर नजर डाली जाए तो 'टोबेको फ्री गुजरात' के कानून की कोई वैल्यू नहीं रह गई, लोग जगह-जगह पकड़े जाते हैं। साथ ही, जो विदेशों में रह रहे हैं वे भी ऐसा कसूर करने पर जूर्माना भरते हैं। इंग्लैंड में कोई भी स्थल को तंबाकू से गंदा करने पर वे भारी जुर्माना चुकाते हैं। जिसके चलते ऐसा भी कहा जाता है कि इंग्लैंड में गुजरातियों को तंबाकू खाने वाले लोगों के तौर पर तो चिन्हित नहीं कर लिया? वैसे तंबाकू को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने कड़े प्रावधान किए हैं। फिर भी वहां लोग खूब तंबाकू खाते हैं।

पढ़ें: वाघोडिया विधायक ने जनसभा में लोगों को धमकाया- 'मैं डरता नहीं, लड़ता हूं, इसीलिए दादागीरी से वोट मांग रहा हूं'पढ़ें: वाघोडिया विधायक ने जनसभा में लोगों को धमकाया- 'मैं डरता नहीं, लड़ता हूं, इसीलिए दादागीरी से वोट मांग रहा हूं'

Comments
English summary
UK city cracks down on Gujarati people spitting 'paan' in public places
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X