गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात वाइब्रेंट समिट से पहली बार अनिल अंबानी का नाम हटा, वजह पूछने पर चुप्पी साध गए अफसर

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात की 9वीं वाइब्रेंट समिट में पहली बार ऐसा हो रहा है कि रिलायंस कम्युनिकेशन के अनिल अंबानी को न्योता नहीं दिया गया है। इस बार समिट में आने वाले बिजनेसमैन की लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया है। इसके पीछे कोई ठोस कारण तो सामने नहीं आया है, मगर बताया जा रहा है अंबानी ने गुजरात की 7 समिट में हिस्सा ले चुके हैं, इस समिट में नहीं आएंगे।

सरकार ने किया अनिल अंबानी से किनारा

सरकार ने किया अनिल अंबानी से किनारा

समिट से जुड़े अधिकारियों से जब पूछा गया कि इस बार लिस्ट में अनिल अंबानी क्यों नहीं हैं, तो वजह बताने से इनकार कर दिया गया। बता दें कि, 2019 की ये समिट ऐसी है, जिसमें गुजरात सरकार ने अनिल अंबानी से किनारा कर लिया है। राज्य के चीफ सेक्रेटरी डॉ. जे.एन.सिंह को पूछने पर कि क्या अनिल अंबानपी को वायब्रेंट समिट का न्योता दिया गया है, तब वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे। उन्होंने मीडियो को बिजनेस पर्संस की लिस्ट सौंपी थी, जिसमें से अनिल अंबानी का नाम कट चुका था।

कांग्रेस-भाजपा के बीच बहस में फंसे हैं अनिल

कांग्रेस-भाजपा के बीच बहस में फंसे हैं अनिल

राफेल पर कांग्रेस-भाजपा के बीच लडाई जारी है। इस डील में भारी घोटाले का आरोप लग रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर हो-हल्ला मचा रखा है। विपक्ष के आंकडों के सामने केन्द्र सरकार के खुलासे के बीच अनिल अंबानी गुजरात का दौरा नहीं हो पा रहा है। वरना गुजरात में जब-जब वायब्रेंट समिट होती थी, तो अनिल अंबानी जरूर हिस्सा लेते थे। गुजरात में इन्वेस्टमेन्ट करने के लिये गुजरात सरकार के साथ उन्होंने एमओयु भी साइन किये।

मोदी की तारीफ करते रहे हैं अंबानी

मोदी की तारीफ करते रहे हैं अंबानी

नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब 2013 की वायब्रेंट समिट में अनिल अंबानी ने ग्लोबल डायस से कहा था कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधान मंत्री बन सकते हैं। नरेन्द्र मोदी में प्राइम मिनिस्टर बनने के काफी गुण हैं। इस डायस पर से उन्होंने मोदी की जमकर तारीफ की थी।

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम इंडिया में यहां बन रहा, 3000 कार और 10,000 बाइक हो सकती हैं पार्क, जानिए क्या होंगी खूबियां?दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम इंडिया में यहां बन रहा, 3000 कार और 10,000 बाइक हो सकती हैं पार्क, जानिए क्या होंगी खूबियां?

ये दिग्गज होंगे समिट में शामिल

ये दिग्गज होंगे समिट में शामिल

समिट में अनिल अंबानी के बड़े भाई मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमेन कुमार मंगलम बिरला, एचडीएफसी के चेयरमेन दीपक पारेख, कोटर महिन्द्रा के उदय कोटक, एलएन्डटी के चेयरमेन ए.एम.नाइक, एसबीआइ के चेयरमेन रजनीश कुमार, सुझुकी मोटर्स के प्रेसिडेन्ट तोशीहीरो सुझुकी, लूला ग्रुप के युसूफ अली, नास्डेक के वाइस चेयरमेन मीयर सेन्डी क्रुचर, शिकागो मर्केन्टाइल एक्सचेंज के विलियम कोटन बेल्ट, इमर्सन इलेक्ट्रिक कंपनी के डेविड फार, एपी मोलेर मस्क के सीइओ श्रेन क्रोउ, एमिराट्स सिस्को के चेरमेन ज्होन चेम्बर्स, डीपी वर्ल्ड, दुबई के सीइओ- चेयरमेन सुलतान अहमद, रशिया की फार्मा सिन्थेसिस के विक्रम पूनिया हिस्सा ले रहे हैं।

गुजरात के भी 100 से ज्यादा बिजनेसमैन होंगे शामिल

गुजरात के भी 100 से ज्यादा बिजनेसमैन होंगे शामिल

इनके अलावा टाटा सन्स के चेयरमेन नटराज चंन्दशेखरन, अदाणी जूथ के चेयरमेन गौतम अदाणी, केडिला हेल्थकेर के पंकज पटेल, अरविंद लिमिटेड के अरविंद लालभाइ समेत गुजरात की 100 से ज्यादा बिजनेस हस्तियां वाइब्रेंट समिट में हिस्सा लेने आ रही हैं। गुजरात के उद्योग जगत की टोरन्ट, एस्सार औऱ वेलस्पन के कइ जिग्गज इस समिट में हिस्सा लेने वाले हैं। सरकार ने टाटा जूथ के रतन टाटा और एस्सार जूथ के शशी रूइया को भी इन्विटेशन दिया है। ये सब बिजनेसमेन गुजरात की पूर्व समिट में भी हिस्सा ले चुके हैं।

30वां इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल: गुजरात में 45 देशों से आए 150 से ज्यादा पतंगबाज, रूपाणी ने कराई शुरूआत30वां इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल: गुजरात में 45 देशों से आए 150 से ज्यादा पतंगबाज, रूपाणी ने कराई शुरूआत

Comments
English summary
Rupani govt not sent invitation to anil ambani for gujarat vibrant summit 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X