गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा पैनल ने गांधीनगर से नहीं सुझाया आडवाणी का नाम, अमित शाह की है दावेदारी

Google Oneindia News

Gujarat News in hindi, गांधीनगर। भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात भाजपा गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह पर दांव लगाने की ​कोशिश में है। इसी क्रम में पार्टी के पैनल ने यहां से वर्तमान सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नाम की सिफारिश नहीं की है। जबकि, बोर्ड अब तक 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा कर चुका है। इसका मतलब यह है कि भाजपा का पैनल आडवाणी के विरोध में है।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी उम्मीदवारों का फैसला

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी उम्मीदवारों का फैसला

बता दें कि गुजरात भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक का आज अंतिम दिन है। जिसमें बाकी सीटों के लिये पैनल बनेंगे। राज्य की 26 सीटों में कौन फाइनल उम्मीदवार होंगे, उसका फैसला भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी, जिसमें मोदी और अमितशाह शामिल हैं। बैठक में शामिल एक नेता ने कहा, "पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर, अनुरोध किया कि एक राष्ट्रीय स्तर के नेता को सीट से मैदान में उतारा जाए। कोई नाम चर्चा में नहीं था, यहां तक ​​कि आडवाणी भी नहीं।"

शाह ही लड़ सकते हैं गांधीनगर सीट से चुनाव

शाह ही लड़ सकते हैं गांधीनगर सीट से चुनाव


इधर, गांधीनगर सीट के लिये अधिकांश स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालकृष्ण आडवाणी के नाम का विरोध किया और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को मैदान में उतारने की मांग की। वहीं, एक भाजपा नेता ने कहा, "मेहसाणा के लिए, जिन नामों पर चर्चा की गई, उनमें सांसद जयश्री पटेल, पूर्व एमओएस गृह रजनी पटेल, के सी पटेल और एनआरजी नेता और विश्व उमियाधाम के ट्रस्टी सी. के. पटेल शामिल थे।"

अहमदाबाद से ये नाम हैं दौड़ में

अहमदाबाद से ये नाम हैं दौड़ में

इसके अलावा अहमदाबाद पश्चिम (एससी) सीट के लिए, सांसद किरीट सोलंकी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमन वोरा, पूर्व मंत्री आत्माराम परमार और अन्य दलित नेताओं के नामों पर चर्चा की गई। अहमदाबाद पूर्व के लिए, सांसद परेश रावल के खिलाफ एक प्रतिनिधित्व पर चर्चा की गई। बताया जाता है कि यहां से चुनाव मैदान में दूसरा नाम पूर्व सांसद हरिन पाठक का भी था। वहीं, पाटण के लिए, सांसद लीलाधर वाघेला ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, तब पूर्व सांसद नटूजी ठाकोर, भरतसिंह डाभी, भवसिंह राठौड़ और जुगल ठाकोर के नामों पर चर्चा की गई।
साबरकांठा के लिए, जिन नामों पर चर्चा की गई, उनमें वर्तमान सांसद दीपसिंह राठौड़, पूर्व सांसद महेंद्रसिंह चौहान, जयसिंह चौहान और भीखूसिंह परमार शामिल थे। बनासकांठा के लिए, जिन नामों पर चर्चा की गई, उनमें सांसद और केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री शंकर चौधरी, रियल एस्टेट डेवलपर प्रवीण कोटक और पूर्व GCMMF के अध्यक्ष परथी भटोल शामिल थे।

जामनगर के लिए रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा की चर्चा

जामनगर के लिए रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा की चर्चा

सुरेंद्रनगर के लिए, चर्चा किए गए नामों में वर्तमान सांसद देवजी फतेहपारा, शंकर वेगड़, रोहित भामाशाह और डॉ महेंद्र मुजपरा थे। जब कि, भावनगर के लिए, सांसद भारती शियाल के अलावा, चर्चा में आए नामों में पूर्व विधायक हीरा सोलंकी और पूर्व सांसद राजेंद्रसिंह राणा थे। वहीं, जामनगर के लिए चर्चा किए गए नामों में सांसद पूनम माडम, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा, राघवजी पटेल और चंद्रेश पटेल थें।"

पढ़ें: पाटीदार गुटों का झगड़ा रुकवाकर बोले हार्दिक- इसलिए भाजपा में नहीं गया क्योंकि 9 महीने जेल करा दी थी

ऐसे चुने जाएंगे लोकसभा के उम्मीदवार
भाजपा का राज्य संसदीय बोर्ड केंद्रीय संसदीय बोर्ड को सीट-वार तीन नाम के पैनल की सिफारिश करेगा। गुजरात में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है और 23 अप्रैल को चुनाव हैं।

पढ़ें: अपने दफ्तर के बजाए CM हाउस में उम्मीदवारों का चयन कर रही भाजपा, कांग्रेस बोली- जा रहे हैं शिकायत करने

Comments
English summary
Gujarat: BJP workers want Amit Shah to contest from Gandhinagar LS seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X