गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP सांसद पूनम की संपत्ति दोगुनी हुई, पति के पास थे 10 करोड़ अब हो गए 39 करोड़ से भी ज्यादा

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, गांधीनगर। गुजरात में राजनेताओं की संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 5 साल में यहां शायद ही ऐसा कोई सांसद हो जिसकी संपत्ति में वृद्धि नहीं हुई हो। इन राजनेताओं में जामनगर लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी पूनम माडम (BJP MP Poonamben Maadam) की संपत्ति तो 100% से भी ज्यादा बढ़ी है। 2014 में पूनम ने जहां अपनी संपत्ति 11.95 करोड़ बताई थी, वहीं इस बार वह 17.40 करोड़ रुपये हो गई है। 2014 में उनके पति की संपत्ति 9.92 करोड़ थी, अब वह 39.27 करोड़ हो गई है।

पूनम माडम की संपत्ति में बहुत ज्यादा उछाल

पूनम माडम की संपत्ति में बहुत ज्यादा उछाल

दोनों की संपत्ति का ये ब्यौरा लोकसभा चुनाव 2019 हलफनामे में दिया गया है। पूनम द्वारा प्रस्तुत 2012-13 के आयकर रिटर्न के विवरण के अनुसार, उन्हें 1.32 करोड़ रुपये और उनके पति परमिंदर कुमार ने 43.11 लाख रुपये का रिटर्न भरा है। आयकर रिटर्न की फाइनल रिपोर्ट के अनुसार, पूनम माडम और उनके पति के आयकर रिटर्न की राशि में वृद्धि हुई है। पूनम माडम के हलफनामे के मुताबिक, शेयर व साझेदारी फर्म और पॉलिसी की आय में उनके नाम 5.18 करोड औऱ उनके पति के नाम पर 6.49 करोड़ रुपये है।

पढ़ें: हार्दिक पटेल के लिए प्रचार करना चाहती थीं मगर वो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, अब निर्दलीय ही मैदान में आईं रेशमापढ़ें: हार्दिक पटेल के लिए प्रचार करना चाहती थीं मगर वो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, अब निर्दलीय ही मैदान में आईं रेशमा

इतनी है पति की चल-अचल संपत्ति

इतनी है पति की चल-अचल संपत्ति

उनके पास मोटर वाहन और आभूषणों की राशि 2.86 करोड़ है, जो पिछले शपथ पत्र में 1.62 करोड़ थी। उनका बैंक ऋण और देयता 5.57 करोड़ है और उनके पति की देयता 2.99 करोड़ है। इतना ही नहीं जामनगर की इस उम्मीदवार की कुल चल संपत्ति 26.97 करोड़ है तो वहीं पति की चल संपत्ति 12.29 करोड़ है।

पढ़ें: गुजराती सांसद हुए मालामाल, दोगुना से भी ज्यादा बढ़ी लालकृष्ण आडवाणी की संपत्तिपढ़ें: गुजराती सांसद हुए मालामाल, दोगुना से भी ज्यादा बढ़ी लालकृष्ण आडवाणी की संपत्ति

लोगों से मिलने के दौरान 10 फीट गहरे नाले में गिरी थीं

लोगों से मिलने के दौरान 10 फीट गहरे नाले में गिरी थीं

वर्ष 2016 की मई की एक रोज पूनमबेन माडम लोगों की फरियाद सुनने जामनगर के एक इलाके में गई थीं। शहर के जाला राम नगर के लोगों से मिलने के दौरान उन्होंने एक अधिकारी को फटकार लगाई। उस इलाके में अतिक्रमण की कार्रवाई हो रही थी, तभी जहां वे खड़ी थीं, उस जगह गटर यानी नाला था। वह ढह गया और पूनम मलबे के साथ उसमें धम्म से ​जा गिरीं। हादसे में उनके सिर और पैरों में चोट आई था। उन्हें तुरंत हवाई जहाज से मुंबई में इलाज के लिए ले जाया गया था। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए थे।

पढ़ें: बनारस के मुकाबले मोदी के लिए महंगा पड़ा वडोदरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, आयोग ने बताया- कितना आया खर्चपढ़ें: बनारस के मुकाबले मोदी के लिए महंगा पड़ा वडोदरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, आयोग ने बताया- कितना आया खर्च

Comments
English summary
BJP MP Poonamben Maadam assets grow 100% in five years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X