गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुफ्त में पढ़ाई, बिजली-पानी की योजना को रेवड़ी कहोगे तो बेचारा गरीब कहां जाएगा: केजरीवाल

Google Oneindia News

गांधीनगर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक बार फिर बच्‍चों की पढ़ाई व बिजल-पानी मुफ्त में मुहैया कराने का वादा किया। इसी के साथ केजरीवाल ने ऐसी योजना को फ्री की रेवड़ी कहने वालों को करारा जवाब दिया। केजरीवाल बोले, 'मुफ्त में पढ़ाई, बिजली-पानी वाली योजना को रेवड़ी कहोगे तो बेचारा गरीब कहां जाएगा। अरे.. रेवड़ी तो तुम लोग बांटते हो। अपने दोस्तों के 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर देना है मुफ्त की रेवड़ी। गुनाह है वो, उसे नहीं कहोगे 'फ्री रेवड़ी'?'

'मुफ्त शिक्षा रेवड़ी है, तो गरीब कहां जाएगा'

'मुफ्त शिक्षा रेवड़ी है, तो गरीब कहां जाएगा'

गौरतलब है कि, पिछले दिनों भाजपा के शीर्ष नेता व प्रधानमंत्‍री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल सरकार को मेंशन किए बिना उनकी जनकल्‍याणकारी योजनाओं पर सवाल उठाए थे। मोदी ने मुफ्त बिजली-पानी की योजनाओं को 'फ्री की रेवड़ी' बांटना बता दिया था। उसके बाद केजरीवाल ने भी पलटवार करते हुए खरी-खोटी सुनाई। केजरीवाल ने नाम लिए बिना अब फिर करारा हमला बोला है। केजरीवाल ने अभी कहा कि, 'इस देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस के बाद भी अगर लोग कहते हैं कि मुफ्त शिक्षा रेवड़ी है, तो गरीब कहां जाएगा...। अरे अपने दोस्त का 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करना गुनाह है, वो है- 'फ्री रेवड़ी'।'

बीजेपी-कांग्रेस का काम है सत्‍ता में आओ...

बीजेपी-कांग्रेस का काम है सत्‍ता में आओ...

गुजरात दौरे में दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने आज यह भी कहा कि, ''बीजेपी-कांग्रेस का काम है- सत्‍ता में आओ, एक-दूसरे के खिलाफ बोलो और चले जाओ। लोगों के कल्याण के बारे में कभी बात मत करो।'
बकौल केजरीवाल, 'हम बिजली, रोजगार के मुद्दों को उठाते हैं। हमने दिल्ली, पंजाब में बिजली मुफ्त की, और यहां चुने जाने के 3 महीने में भी ऐसा ही करेंगे।

हमारी सरकार आई तो 10 लाख नौकरियां देंगे

हमारी सरकार आई तो 10 लाख नौकरियां देंगे

केजरीवाल ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भी बोला। भाजपा सरकार को गुजरात में शराबबंदी लागू होने के बावजूद जहरीली शराब का कारोबार व अकाल मौतों पर भी कोसा। केजरीवाल ने कहा कि, यहां शराब माफिया का राज लगता है। उन्‍होंने कहा कि, आप की सरकार बनी तो हम स्‍पष्‍ट नीतियां लाएंगे। नौकरी दिलाने के नाम पर होने वाली घूसखोरी बंद करेंगे। उन्‍होंने कहा कि, मैं प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की गारंटी भी दे रहा हूं।'

'गुजरात में सरकार बनी तो हम निकालेंगे 10 लाख नौकरियां, बेरोजगारों को ₹3 हजार देंगे''गुजरात में सरकार बनी तो हम निकालेंगे 10 लाख नौकरियां, बेरोजगारों को ₹3 हजार देंगे'

इसी साल दिसंबर 2022 में चुनाव

इसी साल दिसंबर 2022 में चुनाव

गुजरात में दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। पिछले कुछ महीनों से केजरीवाल लगातार गुजरात आ रहे हैं। इस राज्य में वह अपनी पार्टी को मजबूत करने और सत्‍तारूढ़ बीजेपी को टक्कर देने में जुटे हैं। एक ओर वह पंजाब में AAP की सरकार बनने के बाद नई योजनाओं को धरातल पर लाने के दावे कर रहे हैं, दूसरी ओर अपने दिल्ली मॉडल के बारे में भी यहां के लोगों को बता रहे हैं।

English summary
Arvind Kejriwal in Gujarat, said- Forgiving a loan of Rs 10 lakh cr to your friend, is 'free revri'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X