गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'सीनियर ने बनाया था होमोसेक्सुअल रिलेशन का दबाव, जांच नहीं हुई तो करूंगी सुसाइड', PSI देवेंद्र राठौड़ की विधवा

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। अहमदाबाद के बहुचर्चित पीएसआई आत्महत्या कांड (Ahmedabad: Suicide case of PSI) में मृतक की पत्नी की मांग पर पुलिस-प्रशासन की सांस फूल गई है। मृतक पीएसआई के घरवालों ने मांग की है कि सुसाइड करार दिए जाने के दावे से वे संतुष्ट नहीं है, जरूरी है कि इस केस जांच हो। मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति ने आत्महत्या नहीं की, अब संभावित जांच में जिम्मेदार पाए जाने वाले अफसर को सजा दी जाए।

बहुचर्चित पीएसआई की मौत के मामले में घरवालों ने की ये मांग

बहुचर्चित पीएसआई की मौत के मामले में घरवालों ने की ये मांग

मृतक की पत्नी ने यह भी कहा है कि अगर सरकार या पुलिस विभाग ने उसके पति को परेशान करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो वह गांधीनगर में सचिवालय जाकर आत्महत्या कर लेगी। मृतक पीएसआई की पत्नी के इस कथन के बाद पुलिस-प्रशासन के सामने ​मुश्किल खड़ी हो गई है। बता दें कि, अहमदाबाद के चाणक्यपुरी में पीएसआई देवेंद्र सिंह राठौड़ मृत पाए गए थे। इस मामले में देवेंद्र सिंह राठौड़ के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि डीवाईएसपी एनपी पटेल उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। इस आरोपी के खिलाफ पिछले पांच महीनों से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अत: हम मांग करते हैं कि इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पीएसआई की पत्नी ने कहा कि अगर मेरे पति के मामले में सात दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं सचिवालय जाऊंगी और आत्महत्या कर लूंगी।

पांच महीनों तक न्यायिक हिरासत में रहे पीएसआई की ऐसे हुई थी मौत

पांच महीनों तक न्यायिक हिरासत में रहे पीएसआई की ऐसे हुई थी मौत

मृतक पीएसआई की पत्नी डिंपल राठौड़ ने अपने पति के आत्महत्या में मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो आॅफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) को सौंपने को कहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम पिछले पांच महीनों में कई कार्यालयों में भटकते रहे हैं, लेकिन कहीं से हमको कोई जवाब नहीं मिला है। पिछले पांच महीनों में न्यायिक हिरासत में रहे पीएसआई देवेंद्र सिंह राठौड़ की पत्नी ने कहा कि अगर उन्हें सात दिनों के भीतर न्याय नहीं दिया जाता है, तो वह आत्महत्या कर लेगी। इसके साथ ही पीएसआई देवेंद्र सिंह राठौड़ का परिवार भी पुलिस आयुक्त कार्यालय में धरना देगा।

'मेरे पति पर होमोसेक्सुअल रिलेशन का दबाव बना रहा था पटेल'

'मेरे पति पर होमोसेक्सुअल रिलेशन का दबाव बना रहा था पटेल'

डिंपल राठौड़ ने पुलिस अकादमी के डीवायएसपी एनपी पटेल पर अपने पति को प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए। डिंपल राठौड़ ने कहा कि डीवायएसपी एनपी पटेल ने मेरे पति के साथ होमो-सेक्सुअल रिलेशन की मांग की थी। यह करने के लिये उसने मेरे पति को परेशान किया। मेरे पति ने उनकी मांग को ठुकराया, तो एनपी पटेल ने उन्हें सुसाइड करने के लिए बाध्य कर दिया। मेरे पति देवेंद्र सिंह ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखी थी। मेरे पति लंबे समय से चिंतित थे, जब मैंने मेरी छोटी बेटी की कसम दिलवाई तो उन्होंने मुझे सबकुछ बता दिया।

डिंपल ने बताया कि सुसाइड नोट में पति देवेंद्र सिंह राठौड़ ने क्या लिखा था?

डिंपल ने बताया कि सुसाइड नोट में पति देवेंद्र सिंह राठौड़ ने क्या लिखा था?

डिंपल राठौड़ के मुताबिक, डीवायएसपी पटेल ने मेरे पति पीएसआई देवेंद्र सिंह राठौड़ को धमकी दी थी और कहा था कि मैं तेरा वेतन खा जाउंगा और तेरी नौकरी भी। इस पर मेरे पति एक चिट्ठी लिखी छोड़ गए थे। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे अधिकारी डीवायएसपी के करतूतों से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं।'

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

अब डिंपल ने सुसाइड नोट का​ जिक्र करते हुए कहा है कि गुजरात सरकार औऱ पुलिस विभाग को मेरे पति के अपमृत्यु केस में कुछ न कुछ कदम उठाने होंगे, वरना हम चुप बैठने वालों में से नहीं हैं।'

पढ़ें: पहले हुआ झगड़ा, फिर प्रेमी के बुलावे पर मिलने पहुंच गई, उसी के घर फंदे पर झूली तीन बच्चों की वह मांपढ़ें: पहले हुआ झगड़ा, फिर प्रेमी के बुलावे पर मिलने पहुंच गई, उसी के घर फंदे पर झूली तीन बच्चों की वह मां

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Ahmedabad PSI devendrasinh rathod death case: wife dimple rathod demands for CBI probe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X