क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिरसा मुंडा जेल: कैदी नंबर 3351 बने लालू प्रसाद यादव, जानिए कौन हैं लालू के पड़ोसी

By Mohit
Google Oneindia News

Recommended Video

Lalu Yadav को Jail में मिला color TV जिस पर आता है सिर्फ Door Darshan । वनइंडिया हिंदी

रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में दोषी करार देने के बाद पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें रांची की बिरसा मुंडा जेल ले गई। जेल में लालू प्रसाद यादव को वीआईपी कैदियों की सेल में अपर डिवीजन सेल में रखा जाएगा। लालू को अटैच टॉयलेट बाथरूम मिलेगा। जेल में अब लालू को कैदी नंबर 3351 के रूप में जाना जाएगा।

लालू को मिला 10x12 का कमरा

लालू को मिला 10x12 का कमरा

जेल में लालू प्रसाद यादव को 10x12 का कमरा दिया गया है। इस कमरे में लालू को एक चौकी, कंबल, तकिया, मच्छरदानी दी गई है। लालू के कमरे में एक टीवी भी दिया गया है। टीवी में लालू को केवल दूरदर्शन देख सकते हैं। लालू को रात के खाने में पालक की सब्जी और रोटियां दी जाएंगी। हालांकि, लालू प्रसाद बाहर से खाना मांग सकते हैं।

जेल में लालू के पड़ोसी

जेल में लालू के पड़ोसी

सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद ने जेल में पहले दिन किसी से बात नहीं की, वो शांत दिखे। अपर सेल में लालू प्रसाद यादव के साथ जगदीश शर्मा व पूर्व विधायक डॉ. रवींद्र कुमार राणा को भी अपर डिवीजन सेल का ही कमरा मिला है। ये दोनों लालू प्रसाद यादव के पड़ोसी होंगे।

पहले बने थे कैदी नंबर 3312

पहले बने थे कैदी नंबर 3312

चारा घोटाले मामले में जब लालू पहली साल 2013 में होटवार जेल गए थे तो उन्हें कैदी नंबर 3312 मिला था। हालांकि इस बार लालू का नंबर भी और जेल भी दोनों बदल गए हैं। लालू को चारा घोटाला मामले में तीन जनवरी को सजा सुनाई जाएगी।

गोपालगंज जिले में जन्मे थे लालू

गोपालगंज जिले में जन्मे थे लालू

लालू प्रसाद यादव का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले में 11 जून 1948 को हुआ था, वो छात्र जीवन से ही राजनीति में आ गए थे। लालू यादव ने पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था। छात्र जीवन के दौरान लालू यादव के कई चहेते ऐसे दुकानदार थे जो लालू यादव से नाश्ता का पैसा तक नहीं लेते थे। आज भी लालू जब वहां से जाते हैं तो उन दुकानदारों के यहां रुक कर चाय जरूर पीते हैं।

24 साल की उम्र में की शादी

24 साल की उम्र में की शादी

लालू प्रसाद यादव ने 1973 में राबड़ी देवी से शादी की थी। जहां शादी के वक्त लालू को राजनीति में कोई नहीं पहचानता था वही राबड़ी देवी की उम्र मात्र 14 साल की थी। शादी के बाद लालू प्रसाद यादव को सात बेटी और दो बेटे हुए। जिसमें सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती जो राजनीति में सक्रिय हैं। वही दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव बिहार सरकार में मंत्री हैं।

1990 में बन गए मुख्यमंत्री

1990 में बन गए मुख्यमंत्री

लालू यादव का राजनीतिक कैरियर जेपी आंदोलन से चमका। जेपी आंदोलन में जेल जाकर लालू यादव सुर्खियों में आए। बाद में इमरजेंसी हटन के बाद जनता पार्टी ने उन्हें 1977 में लोकसभा का टिकट दिया और लालू अपार बहुमत से जीत कर सिर्फ 29 साल में संसद में पहुंचे। लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री भी रहे। अपनी खास राजनैति शैली से लालू यादव ने बिहार की राजनीति में तेजी से पकड़ बनाया और 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बन गए।

जब राबड़ी बनी गईं मुख्यमंत्री

जब राबड़ी बनी गईं मुख्यमंत्री

लेकिन चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में लालू यादव को मुख्यमंत्री रहते हुए भी जेल जाना पड़ा। लालू यादव को सजा मिलने पर पार्टी में उनके उत्तराधिकारी को लेकर बहस तेज हो गई कि इसी बीच लालू ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौंका दिया।

ये है लालू का परिवार

ये है लालू का परिवार

लालू का परिवार अगर लालू के यादव के परिवार के अन्य सदस्यों की बात की जाए तो लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप राजनीति में सक्रिय है। तेजस्वी यादव को लालू का राजनैतिक वारिस भी बताया जा रहा है। लालू की बेटी मीसा भारती की विधान परिषद जाने की तैयारी में लगी हुई हैं। लालू के अन्य बेटियों के पति बिजनेसमैन हैं। वहीं सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप यादव के साथ हुई है।

जानिए कौन हैं चारा घोटाला में बरी हुए जगन्नाथ मिश्रा, कैसा रहा है उनका राजनीतिक करियर?जानिए कौन हैं चारा घोटाला में बरी हुए जगन्नाथ मिश्रा, कैसा रहा है उनका राजनीतिक करियर?

Comments
English summary
Fodder Scam: Lalu Prasad Yadav prisoner no. 3351 i jail know his neighbour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X