क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिलेशन टिप्स: पत्नी को खुश करने के 7 आसान तरीके, रिश्तों में घोल देंगे मिठास

Google Oneindia News

अक्सर देखा जाता है कि लोग रिश्तों पर ध्यान कम देते हैं। और घर की चीजों को हल्के में लेने की आदत तो हम भारतीयों को कुछ ज्यादा ही है फिर चाहे वह घरवाली ही क्यों न हो। ज्यादातर भारतीय सोचते हैं कि वो घर के लिए पैसा कमाते रहें और अच्छे से मौके पर कोई महंगा सा तोहफा लाकर बीवी को दिया और वह खुश हो जाएगी। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो जितनी जल्दी इस मिथ से निकल आइए अच्छा है। चाहे वाइफ वर्किंग हो या होममेकर सिर्फ तोहफे से खुश नहीं होती। उसे खुश करने के लिए हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देते हैं।

हमेशा दिलाएं प्यार का अहसास

हमेशा दिलाएं प्यार का अहसास

शादी होने का मतलब ये नहीं है कि अब आप एक दूसरे के हो गए और आपको इसे कहने की जरूरत नहीं। प्यार सिर्फ करना ही नहीं उसे जताना भी जरूरी है। तो आप घर से काम के लिए जा रहे हैं और जब लौटें तो पत्नी को प्यार जरूर जताएं। अब सबका प्यार जताने का तरीका अलग हो सकता है। कोई हो सकता है ऑफिस जाते समय पत्नी को गुडबॉय किस भी दे सकता हैं और लौटते समय कभी गुलाब की पंखुड़ी भी ला सकते हैं। अगर वाइफ काम पर जा रही है तो भी उसके साथ ये काम जरूर करें। यकीन मानें इससे प्यार तो बढ़ेगा रिश्ते रोमांटिक भी बने रहेंगे।

समय जरूर दें

समय जरूर दें

अक्सर हम देखते हैं कि वर्क लोड के चक्कर में ऑफिस में देर हो जाती है। ऐसे में घर पहुंचे और सीधे बेड पर सो गए। याद रखें रिश्ते में खामोशी तूफान की वजह बन सकती है। इसलिए कभी भी पत्नी को समय देना न भूलें। चाहे कितना भी बिजी हों घर लौटें तो पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम जरूर बिताएं। यही काम अगर पत्नी ऑफिस से लेट पहुंचती हैं तो भी करें। उन्हें ये अहसास दिलाएं कि आप उनकी परवाह करते हैं और उनके साथ समय बिताना आपको पसंद है। ऑफिस की टेंशन में पत्नी को कभी समय देना न भूलें। आपके साथ मिला ये वक्त उनके दिल में आपके लिए प्यार बढ़ा देगा।

शेयर करें जिम्मेदारी

शेयर करें जिम्मेदारी

घर की जिम्मेदारी उठाना केवल महिला का काम है, ऐसा सोचना बिलकुल गलत है। घर दोनों का है इसलिए जिम्मेदारी भी बराबर होती है। फिर चाहे महिला वर्किंग या फिर होममेकर। घर के अरेंजमेंट के बारे में आपको भी पूरा पता होना चाहिए। पत्नी के साथ मिलकर घर को लेकर पूरी बात करें। फिर चाहे घर के पर्दे हो या सोफे का डिजाइन तय करना। सबमें दोनों की बराबर हिस्सेदारी होती है।

मदरहुड का पैरेंटहुड में बदलें

मदरहुड का पैरेंटहुड में बदलें

बच्चे संभालना कोई ऐसा काम नहीं है जिसके लिए केवल महिला जिम्मेदार है। बच्चे को संभालने में पति और पत्नी की बराबर जिम्मेदारी होनी चाहिए। घर में बच्चा छोटा है तो उसे संभालने में पत्नी की मदद करें और स्कूल जाना शुरू कर चुका है तो भी उसे तैयार करने से लेकर टिफिन तैयार करने तक कई सारे काम हैं जो आप संभाल सकते हैं। होमवर्क कराने में भी मदद करके पत्नी को हेल्प कर सकते हैं। अगर बच्चे से समय मिलेगा तो पत्नी आपको समय देगी। तो आज से घर पैरेंटहुट को लेकर काम शुरू कर दें।

किचन में जाना न भूलें

किचन में जाना न भूलें

किचन में जाना बिलकुल न भूलें। अगर अच्छा खाना बनाना सीख लिया तो बीवी भी खुश आप भी खुश। अच्छा न भी बनाते हों तो किचन में ऐसे बहुत सारे काम हैं जिनमें आप मदद कर सकते हैं। धीरे-धीरे डिश बनाना भी सीखें और पत्नी को सरप्राइज करें। यकीन करें महंगे गिफ्ट से ज्यादा आपके हाथ के बने जायकेदार खाने से पत्नी ज्यादा खुश होगी।

पत्नी का सम्मान सबसे जरूरी

पत्नी का सम्मान सबसे जरूरी

कभी भी पत्नी की सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस न पहुंचाएं। कभी घर पर दोस्त आएं हों या दोस्तों के साथ आउटिंग पर हों और पत्नी भी मौजूद हो। ऐसे समय में कभी भी पत्नी पर बने चुटकुले या ऐसी बातें जो पत्नी को बुरी लग सकती हैं वो न कहें। सिर्फ ऐसा न करें यही जरूरी नहीं बल्कि अपने दोस्तों को भी ऐसा करने से रोकें। महिलाओं की इज्जत करने वाले पुरुष महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो पत्नी की नजर में आप किसी हीरों से कम नहीं हैं।

थैंकयू और सॉरी

थैंकयू और सॉरी

इतना सब कुछ करने का मतलब ये नहीं है कि आप अनग्रेटफुल हो जाएं। पत्नी आपके लिए इतना कुछ करती है तो उसे थैंकयू कहना न भूलें। आप बाहर किसी को काम के बदले में थैंकयू कह सकते हैं तो पत्नी को लेकर इतनी बेरुखी क्यों। आपका एक छोटा सा कदम उसके दिल में आपके लिए प्यार बढ़ाएगा।

सिर्फ थैंकयू ही नहीं अगर आपकी किसी बात से पत्नी का दिल दुखा है तो उसे सॉरी जरूर कहें। सॉरी बोलते समय दिल से बोलें। ऐसा नहीं कि बचने के लिए सॉरी बोल दिया। पत्नियां तुरंत इस बात को भांप लेती हैं। तो इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका रिश्ते में रोमांस भरपूर बना रहेगा।

5 सुपरफूड जो आंखों की अच्छी सेहत के लिए हैं जरूरी, आज से शुरू कर दीजिए लेना5 सुपरफूड जो आंखों की अच्छी सेहत के लिए हैं जरूरी, आज से शुरू कर दीजिए लेना

Comments
English summary
relationship tips how to make wife happy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X