क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

My Voice: 'डिजिटल इंडिया' से पहले 'मेक इन प्लान' बनाओ

Google Oneindia News

My Voice कॉलम में दिल्ली निवासी और पिछले 15 सालों से आईटी कंपनी में काम कर रहे वरिष्ठ इंजीनियर अभिषेक भट्ट ने बीजेपी सरकार की ओर से चलाये जा रहे 'डिजिटल इंडिया' प्रोग्राम के बारे में कहा कि वाकई में यह मोदी सरकार की ओर से चलाया जा रहा बेहद ही खूबसूरत अभियान है, जो कि अगर सही रूप से साकार होता है तो देश की दिशा और दशा दोनों ही बदल जायेगी।

लेकिन सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना के बारे में अभिषेक भट्ट ने सरकार के सामने अपनी एक बात रखी है, अभिषेक भट्ट ने कहा कि निश्चित तौर पर यह एक बेहद ही खूबसूरत और महात्वाकांक्षी योजना है लेकिन इस योजना को असली जामा तभी पहनाया जा सकता है जब आईटी मंत्रालय और आईटी कंपनियों के बीच में प्रोजेक्ट को लेकर बातें हो।

<strong>क्यों सरकारी प्रोजेक्ट से आईटी कंपनियों को फायदा नहीं मिलता?</strong>क्यों सरकारी प्रोजेक्ट से आईटी कंपनियों को फायदा नहीं मिलता?

ना कि इसमें कोई थर्ड पार्टी शामिल हो, वास्तविकता यह है कि सरकारी प्रोजेक्ट की नीतियां आईटी मंत्रालय बनाती हैं उन नीतियों के अंतरगत प्रोजक्ट लागू करने की जिम्मेदारी दूसरे मंत्रालयों को दे दी जाती है जिनके पास आईटी से संबंधित लोगों की और सोच की कमी है इसलिए मेरा निवेदन है कि इस प्रोसेस के बारे में सरकार एक बार जरूर सोचे।

'डिजिटल इंडिया' से बदलेगी देश की तकदीर

जिससे आईटी मंत्रालय और आईटी कंपनियों के बीच काम करना आसान हो जाये ताकि चीजें वक्त पर क्वालिटी के हिसाब से पूरी हों क्योंकि मैं भी मानता हूं कि पूरे देश को इंटरनेट से जोड़ने वाली सुंदर और वृहद 'डिजिटल इंडिया' परियोजना के लागू होने से निश्चित तौर पर हमारे देश की तस्वीर भी बदलेगी और तकदीर भी।

Disclaimer: माई व्यॉयस में प्रकाशि‍त ये विचार वनइंडिया के नहीं, बल्क‍ि हमारे पाठक के हैं। यदि आप अपनी बात रखना चाहते हैं तो वनइंडिया को लिख भेजें [email protected] पर। सब्जेक्ट लाइन में My Voice जरूर लिखें। यदि आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो अपना मोबाईल नंबर ई-मेल करें, हम आपको कॉल करके आपके विचार लेकर प्रकाशित करेंगे।

Comments
English summary
Digital India is an initiative of Government of India to integrate the government departments and the people of India. It aims at ensuring the government services are made available to citizens electronically by reducing paperwork.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X