क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Birthday Narendra Modi: कभी सैनिक बनकर देश की सेवा करने का ख्वाब देखा था PM मोदी ने

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi Birthday : PM Modi का अधूरा रहा सपना, Indian Army का बनना चाहते थे हिस्सा | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आज देश के पीएम नरेन्द्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। देश की सत्ता पर राज करने वाले पीएम मोदी की हर बात निराली हैं। मोदी के बारे में सबको पता है कि वो संन्यासी बनकर हिमालय चले गए थे लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि मोदी बचपन में सैनिक बनना चाहते थे और इस वजह से वो चाहते थे किए उनका दाखिला आर्मी स्कूल में हो जाए, जिसके लिए उन्होंने काफी प्रयास भी किया लेकिन बात पैसे पर आकर रूक गई क्योंकि मोदी के पिता के पास उस वक्त फीस भरने के उतने पैसे नहीं थे, जितनी स्कूल वाले चाहते थे और इसी वजह से मोदी का सैनिक बनने का सपना अधूरा रह गया।

स्वामी विवेकानंद का काफी असर मोदी पर

स्वामी विवेकानंद का काफी असर मोदी पर

हालांकि वक्त बीता और मोदी के सपने बड़े हुए, किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही लिखा था, उनका आध्यात्म की ओर रूझान बढ़ गया, वो स्वामी विवेकानंद को पढ़ने लगे और इसका नतीजा ये ही हुआ कि आज पीएम मोदी के व्यक्तित्व में स्वामी विवेकानंद के बताए सिद्धांतों का असर दिखता है।

यह पढ़ें: Happy Birthday PM Modi: जानिए 18 घंटे काम करने वाले पीएम मोदी की फिटनेस का राज?

साहित्य में दिलचस्पी...

साहित्य में दिलचस्पी...

मोदी को बचपन से ही साहित्य में भी दिलचस्पी रही है और इसी वजह से उनका लेखन और कविताओं की ओर भी ध्यान रहा है। मोदी खुद एक बहुत अच्छे वक्ता और कवि हैं, उन्होंने गुजराती और हिंदी में काफी कविताएं लिखी हैं। एक पल ऐसा भी आया था इनके जीवन में, जब इनकी इच्छा अभिनय और लेखन क्षेत्र में भाग्य आजमाने की थी लेकिन ऐसा भी हालात की वजह से संभव नहीं हो पाया।

आरएसएस ने बदल दी जिंदगी

आरएसएस ने बदल दी जिंदगी

इसके बाद इन्होंने आरएसएस ज्वाइन किया, जहां से इनकी सोच पूरी तरह से बदल गई और ये पूरी तरह से देश और देश की राजनीति के बारे में सोचने लग गए, जिसका नतीजा ये हुआ कि आज मोदी पीएम होने के साथ-साथ देश के लोकप्रिय नेता भी हैं।

यह भी पढ़ें: Happy Bday PM Modi: जानिए पीएम नरेंद्र मोदी का 'शून्‍य' से 'शिखर' तक का सफरयह भी पढ़ें: Happy Bday PM Modi: जानिए पीएम नरेंद्र मोदी का 'शून्‍य' से 'शिखर' तक का सफर

मोदी ने रचा इतिहास

मोदी ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में हुआ था। उन्होंने भारत की कमान पीएम के रूप में 26 मई 2014 को संभाली थी। मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री हैं। मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और 282 सीटें जीतकर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की।

बहुत कुछ कहती है मोदी की सफलता की कहानी

बहुत कुछ कहती है मोदी की सफलता की कहानी

पीएम मोदी ने एक सांसद के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी और अपने गृहराज्य गुजरात के वडोदरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दोनों जगह से जीत दर्ज़ की।इससे पूर्व वे गुजरात राज्य के 14वें मुख्यमन्त्री रहे। उन्हें उनके काम के कारण गुजरात की जनता ने लगातार 4बार (2001 से 2014 तक) सीएम रहे, जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें: जया बच्चन के ड्रग बयान पर भड़कीं रेसलर बबीता फोगाट,कहा-'सांसद को सिर्फ थाली की चिंता'यह भी पढ़ें: जया बच्चन के ड्रग बयान पर भड़कीं रेसलर बबीता फोगाट,कहा-'सांसद को सिर्फ थाली की चिंता'

Comments
English summary
As Prime Minister Narendra Modi celebrates his 68th birthday in Varanasi, here is Read Some Unknown facts about PM.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X