क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'गॉड्स ओन कंट्री' बन गई 'हवाला ओन कंट्री'

Google Oneindia News

कोच्चि। देश और दुनिया की खूबसूरत जगहों में से एक केरल जहां लाखों की संख्‍या में टूरिस्‍ट्स सैर सपाटे के लिए आते हैं। टूरिज्‍म का हॉट स्‍पॉट केरल, यह तो सबको मालूम है। मसालों, कत्‍थकली, ओणम और अपनी बोट रेस के लिए केरल दुनिया भर में एक अलग पहचान बना चुका है। अब टूरिस्‍ट्स की ही तरह केरल हवाला एजेंट्स के लिए भी सुपरहिट और हॉट स्‍पॉट वेन्‍यू में तब्‍दील होता जा रहा है।

Kerala

हर वर्ष 23,000 करोड़

केरल जो गॉड्स ओन कंट्री के तौर पर मशूहर है, अब हवाला के जरिए होने वाले ट्रांजैक्‍शन का सबसे बड़ा गढ़ बनता जा रहा है। केरल को अब दुनिया भर में हवाला की राजधानी के तौर पर भी जाना जाता है।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो केरल में हर वर्ष हवाला के जरिए आने वाली रकम में इजाफा होता जा रहा है। वनइंडिया के साथ साझा की गई इस रिपोर्ट में साफ है कि करीब 23,000 करोड़ रुपए केरल में हवाला के तौर पर आते हैं।

केरल के लिए यह चिंता का विषय है क्‍योंकि केरल सीधे तौर पर खाड़ी देशों से जुड़ा है। इसका नतीजा है कि कई आतंकी संगठनों ने अब अपना बेस केरल में मजबूती के साथ स्‍थापित कर लिया है।

केरल में हवाला से इतनी बड़ी रकम के आने की एक वजह और है और वह यह कि भारी संख्‍या में केरल के नागरिक खाड़ी देशों में काम करते हैं। ये नागरिक हवाला के जरिए अपनी रकम को केरल भेजने में तरजीह देते हैं।

आतंकी साजिश में मददगार हवाला

एक बात जो सबसे ज्‍यादा चिंता का विषय है कि इस रकम का प्रयोग आतंकी साजिशों को भी अंजाम देने में किया जाता है। देश में हुए कई आतंकी हमलों में इसी रकम का प्रयोग किया था। दिल्‍ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में हुए ब्‍लास्‍ट्स इसका सुबूत हैं।

एनआईए की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है। एनआईए ने केरल में हवाला की ओर से आने वाली रकम का पता लगाया तो उसे यह जानकारी हासिल हुई।

English summary
God's own Country Kerala now a hawala hub. Kerala gets 23,000 crore every year as a Hawala money.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X