फतेहपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP board exam : जुड़वा बहन से खिताब छीन दिव्या बनी टॉपर, स्क्रूटनी के बाद हुआ यह फेरबदल

Google Oneindia News

उत्तर प्रदेश की टॉपर दिव्यांशी पिछड़ गई हैं। अब उनकी जुड़वा बहन दिव्या ने सर्वाधिक अंक से बाजी मार ली है। छोटी बहन ने बड़ी बहन से दो नंबर अधिक लाकर पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है, जुड़वा सगी बहनों ने प्रदेश में पहले और दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है, बच्चियों की इस सफतला पर परिवार के साथ ही स्कूल में भी खुशी का माहौल है। इस तरह प्रदेश टॉपर सूची का पहला और दूसरा स्थान पाने वाली छात्राओं ने जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

सफलता का श्रेय परिवार और गुरुओं को दिया

सफलता का श्रेय परिवार और गुरुओं को दिया

फतेहपुर के जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ने वाली दो सगी बहनों ने 12वीं में प्रदेश में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है, दिव्या के स्क्रूटनी में हिंदी में 38 अंक बढ़ने से वो प्रदेश में टापर रही, दिव्यांशी से दो अंक आगे पहुंच गई। बड़ी बहन दिव्याशीं ने इंटर मीडिएट में 500 में से 477 अंक पाकर प्रदेश में पहला स्थान पाया था, टॉपर की जुडवा बहन दिव्या को हिंदी के अलावा अन्य सभी विषयों में दिव्यांशी से अच्छे नंबर मिले थे, हिंदी में सिर्फ 56 अंक मिलने से उनका नाम मेरिट में नहीं था, ऐसे में दिव्या ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, स्क्रूटनी के बाद उनके हिंदी में अंक बढ़कर 94 होने से उसके कुल अंकों का योग जुड़वा बहन से 2 अंक ज्यादा हो गया। टॉपर दिव्या आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है और उसने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार और गुरुओं को दिया है।

दिव्या को अपने नंबरों से संतुष्टि नहीं थी

दिव्या को अपने नंबरों से संतुष्टि नहीं थी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 की टॉपर रही दिव्यांशी अपनी जुड़वा बहन दिव्या की वजह से सेकेंड टॉपर हो गई हैं। यह फेरबदल यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में स्क्रूटनी के बाद किया गया है। इसी विद्यालय में दिव्यांशी की जुड़वां बहन दिव्या भी इंटर की छात्रा थी। उन्हें इस साल परीक्षा में कुल 500 में से 433 अंक हासिल हुए थे। हालांकि, दिव्या को अपने नंबरों से संतुष्टि नहीं थी, जिस कारण उन्होंने स्क्रूटनी का सहारा लिया था। वहीं, उनके एग्जाम पेपर की जब स्क्रूटनी हुई तो पता चला कि उनकी परीक्षा कॉपियों की जांच ढंग से नहीं हुई थी। उनके कई विषयों के नंबर सही तरीके से नहीं जोड़े गए थे। स्क्रूटनी हुई तो उनके कुल अंक 433 से बढ़कर 479 हो गए, जो उनका बहन व टॉपर दिव्यांशी से दो अंक ज्यादा है। ऐसे में अब दिव्या ही 95.80 प्रतिशत अंकों से साथ पूरे प्रदेश की कक्षा 12वीं 2022 की टॉपर बन गई हैं। उनका नया रिपोर्ट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।

छोटी बहन की सफलता पर खुश हैं दिव्यांशी

छोटी बहन की सफलता पर खुश हैं दिव्यांशी

छोटी जुड़वा बहन दिव्या के यूपी टापर बनने पर पूर्व में प्रदेश टाप का तमगा हासिल करने वाली बड़ी बहन दिव्यांशी बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, हम दोनों बहनों को उम्मीद थी कि थोड़ा आगे-पीछे रहेंगे लेकिन बोर्ड की गलती से दिव्या के हिंदी व भौतिक विज्ञान के अंक गलत चढ़ जाने से मैं भी खासी हतप्रभ थी। आखिर भूल सुधार हुई तो छोटी बहन को प्रदेश टापर होने का गौरव हासिल हुआ। निश्चित ही यह एक बहन के लिए बहुत ही खुशी की बात है। वह यूपीएससी की तैयारी कर सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। इसके लिए उसने तैयारी शुरू कर दी है। अभी उसने सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी इन्ट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा 99.2 परसेंटाइल अंकों के साथ उत्तीर्ण की, जल्द ही किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त करेगी।
दोनों ही बहनें देश को आगे ले जाने का ख्वाब संजोए जी तोड़ मेहनत में जुटी हैं। आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहीं दिव्यांशी प्रोफेसन बनकर महिलाओं में शिक्षा की अलख जागाने का काम करना चाहती हैं।

Fatehpur : रेलवे से रिटायर्ड 65 साल के अब्दुल जमील क्यों बन गए 'श्रवण कुमार', बताई ये बड़ी वजहFatehpur : रेलवे से रिटायर्ड 65 साल के अब्दुल जमील क्यों बन गए 'श्रवण कुमार', बताई ये बड़ी वजह

Comments
English summary
younger sister became the state topper by defeating her elder sister in the board exam 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X