क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक्‍ट्रेस तबस्‍सुम का कार्डियक अरेक्‍ट से हुआ निधन, "फूल खिले हैं गुलशन गुलशन" से मिली थी शोहरत

एक्‍ट्रेस तबस्‍सुम का कार्डियक अरेक्‍ट से हुआ निधन, "फूल खिले हैं गुलशन गुलशन" से मिली थी शोहरत

Google Oneindia News

Tabassum passed away: टीवी और फिल्‍मों की जानी मानी दिग्गज एक्‍ट्रेस तब्ससुम गोविल का 18 नवंबर ( शुक्रवार) को निधन हो गया। कार्डियक अरेस्‍ट के कारण एक्‍ट्रेस का 78 साल की उम्र में मौत हो गई। उनके बेटे होशांग गोविल ने अपनी मां की मौत की खबर की जानकारी एक दिन बाद दी।

 मां की अंतिम इच्‍छा पूरी करने के लिए एक दिन बाद बेटे ने दी खबर

मां की अंतिम इच्‍छा पूरी करने के लिए एक दिन बाद बेटे ने दी खबर

बेटे होशांग ने बताया कि कल रात 8:40 पर मां को कार्डियक अरेस्‍ट आया था और जिस कारण उन्‍होंने दम तोड़ दिया। बेटे ने बताया कि उनकी मां ने परिवार को ये हिदायत दी थी कि उनकी मौत की खबर दो दिन बाद दी जाए।

राजकुमार की तरह रुखसती लेनी थी

राजकुमार की तरह रुखसती लेनी थी

"मेरी मां को राजकुमार की तरह रुखसती लेनी थी। इसलिए मैंने मां का अंतिम संस्‍कार होने के बाद मीडिया को ये खबर दी और उनकी अंतिम इच्‍छा को पूरा की। एक्‍ट्रेस के बेटे ने बताया कि उन्‍हें कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें गैस्ट्रो की समस्या थी और हम वहां जांच के लिए गए थे"।

2021 में उड़ी थी तबस्‍सुम की मौत की खबर

2021 में उड़ी थी तबस्‍सुम की मौत की खबर

बता दें 2021 में, तबस्सुम लगभग 10 दिन अस्पताल में बिताने के बाद COVID-19 से उबर गई थी। उस समय भी उनकी मौत की झूठी खबर वायरल हुई थी जिसे उनके बेटे ने खारिज कर दिया था और बताया था कि उनका अल्जाइमर का इलाज चल रहा है।, तब मीडिया को दिए बयान में तबस्‍सुम के बेटे ने कहा था "मुझे घृणा है कि लोग उसकी तस्वीर फैला सकते हैं और अफवाह शुरू कर सकते हैं कि उसे अल्जाइमर है। यह बिल्कुल नकली है। उन्‍हें कोई हृदय रोग नहीं, कोई शुगर तक नही है।

इस टीवी शो से मिली थी शोहरत

इस टीवी शो से मिली थी शोहरत

इस टीवी शो से मिली थी शोहरत 1972 से 1993 तक दूरदर्शन के फेमस सेलिब्रिटी टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन से घर-घर में पॉपुलर हुई तबस्‍सुम ने अपने बाल पन से करियर की शुरूआत की थी इसलिए उन्‍हें लोग बेबी तबस्‍सुम के नाम से भी जानते थे। बेबी तबस्सुम ने 1947 में फिल्म से बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्‍होंने इस बीच में कई फिल्‍में की लेकिन तबस्सुम गोविल को असली शोहरत फूल खिले हैं गुलशन गुलशन के होस्‍ट के तौर पर मिली थी।

3 साल की उम्र में की थी करियर की शुरूआत

3 साल की उम्र में की थी करियर की शुरूआत

9 जुलाई 1944 को मुंबई में जन्‍मीं तबस्सुम के पिता अयोध्यानाथ सचदेव थे जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे और उनकी मां असग़री बेग़म जो कि एक लेखक और पत्रकार थीं। तबस्‍सुम ने अपने करियर की शुरूआत 1947 में मेरा सुहाग फ़िल्म से की थी ।उस समय तबस्‍सुम की उम्र महज तीन साल की थी और उन्‍हें प्‍यार से बेबी तबस्सुम बुलाया जाता था।

रामायण के भगवान राम अरुण गोविल की भाभी थीं तबस्‍सुम

रामायण के भगवान राम अरुण गोविल की भाभी थीं तबस्‍सुम

अरुण गोविल के बड़े भाई तबस्‍सुम के पति थे रामानन्द सागर के प्रसिद्ध दूरदर्शन धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका अदा करने वाले अरुण गोविल तबस्‍सुम के देवर हैं। अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल तबस्‍सुम गोविल के पति थे

<strong>Elon Musk ने 13 किलो वजन घटाया, ट्विटर के मालिक ने शेयर किया फिटनेस फॉर्मूला </strong>Elon Musk ने 13 किलो वजन घटाया, ट्विटर के मालिक ने शेयर किया फिटनेस फॉर्मूला

Comments
English summary
Veteran Actress Tabassum Govil passes away, due to cardiac arrest at the age of 78
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X