क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'दुनिया के सामने सच्चाई आई', कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा कहने वाले Nadav Lapid के सपोर्ट में आईं ये एक्ट्रेस

'दुनिया के सामने सच्चाई आ गई', कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा कहने वाले Nadav Lapid के सपोर्ट में उतरी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

Google Oneindia News

Swara Bhaskar Support Nadav Lapid: भारत के गोवा में 53वें इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जूरी हेड इजराइली फिल्म मेकर नदाव लपिड ने फिल्म ''द कश्मीर फाइल्स'' को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसको लेकर वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। नदाव लपिड ने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा और अश्लील फिल्म बताया है। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग देखकर वह परेशान और हैरान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये फिल्म फेस्टिवल के कलात्मक कंपटीशन के योग्य नहीं है। नदाव लपिड के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। हालांकि कई लोग उनके सपोर्ट में भी आए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने नदाव लपिड के इस बयान का सर्मथन किया है।

'जाहिर तौर पर दुनिया के सामने सच्चाई आ गई...'

'जाहिर तौर पर दुनिया के सामने सच्चाई आ गई...'

स्वरा भास्कर ने नवाद लपिड के बयान को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''जाहिर तौर पर दुनिया के सामने सच्चाई आ ही गई है।'' स्वरा भास्कर का ये ट्वीट वायरल हो गया है। स्वरा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उनको ट्रोल भी किया है। स्वरा के ट्वीट के नीचे कई लोगों ने कमेंट कर भारत में इजराइल के राजदूत Naor Gilon के बयान को भी मेंशन किया है। जिसमें राजदूत ने नदाव लपिड के बयानों की निंदा की है।

अनुपम खेर बोले- 'अगर प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही'

अनुपम खेर बोले- 'अगर प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही'

फिल्म कश्मीर फाइल्स में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, ''अगर प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है। ये पूर्व नियोजित लगता है क्योंकि इसके बाद टूलकिट गैंग एक्टिव हो गया है। उनके लिए (नदाव लपिड) इस तरह का बयान देना शर्मनाक है।''

विवेक अग्निहोत्री ने भी किया तंज

विवेक अग्निहोत्री ने भी किया तंज

कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्मात विवेक अग्निहोत्री ने ही नवाद लपिड के बयान को रिट्वीट करते हुए तंज कसा है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ''गुड मॉर्निंग, सच सबसे खतरनाक चीज है. ये लोगों को झूठा बना सकता है।''

इजराइल के महावाणिज्यदूत बोले- मैं फिल्म देखकर रो गया था

इजराइल के महावाणिज्यदूत बोले- मैं फिल्म देखकर रो गया था

इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जूरी हेड के बयान पर इजराइल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशानी ने कहा, ''जब मैंने फिल्म देखी तो मेरी आंखों से आंसू आ गए। मैं किसी को माफी मांगने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। यदि आप व्यक्तिगत रूप से पूछते हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।''

ये भी पढ़ें- Nadav Lapid: कौन हैं नदाव लपिड, जिन्होंने फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' को 'अश्लील और प्रोपेगेंडा' कहाये भी पढ़ें- Nadav Lapid: कौन हैं नदाव लपिड, जिन्होंने फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' को 'अश्लील और प्रोपेगेंडा' कहा

Comments
English summary
Swara Bhaskar Support Nadav Lapid on his Kashmir Files a vulgar propaganda movie
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X