क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौत से पहले सिंगर KK का Video वायरल, आ रहा था बहुत पसीना, कॉन्सर्ट में AC तक नहीं कर रहा था काम

Google Oneindia News

कोलकाता, 01 जून: बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके का मंगलवार रात (31 मई) दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। केके के नाम से मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ कोलकाता में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे, इस दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, और जब उनको अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महज 53 साल की उम्र में सिंगर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद से बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। पहले जहां उनके कॉन्सर्ट की आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, वहीं अब केके का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको बहुत पसीना आ रहा है, जिसमें वो एसी ना चलने की शिकायत भी करते नजर आ रहे हैं।

Recommended Video

Singer KK Death: Kolkata Police ने मामला किया दर्ज | Singer KK |वनइंडिया हिंदी | #News
 केके ने किया लाइफ का आखिरी कॉन्सर्ट

केके ने किया लाइफ का आखिरी कॉन्सर्ट

सिंगर केके ने मंगलवार को कोलकाता में अपनी लाइफ का आखिरी कॉन्सर्ट किया, जिससे जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए। वहीं अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अपनी परफॉर्मेंस के दौरान केके को बहुत पसीना आता हुआ दिखाई दे रहा है, साथ ही सिंगर एक तौलिये से अपना चेहरा पोंछते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनको वेन्यू पर एसी के काम नहीं करने की भी शिकायत करते हुए देखा गया।

मौत से कुछ घंटे पहले का Video वायरल

मौत से कुछ घंटे पहले का Video वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो सिंगर केके के निधन से कुछ घंटे पहले का बताया जा रहा है, जिसमें कोलकाता में चल रहे कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें बहुत अधिक पसीना आते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में केके को तौलिये से अपना चेहरा पोंछते देखा जा सकता है। एक फैन ने इस वीडियो साझा करते हुए लिखा, "नजरुल मंच पर एसी काम नहीं कर रहा था, उन्होंने इसकी शिकायत की थी।"

फैंस का आरोप-एसी नहीं कर रहा था काम

फैंस का आरोप-एसी नहीं कर रहा था काम

अपने पोस्ट में फैन ने लिखा, "नजरूल मंच पर एसी काम नहीं कर रहा था। उन्होंने वहां परफॉर्म किया और इसके बारे में शिकायत की, क्योंकि उन्हें बहुत पसीना आ रहा था। यह एक एक ओपन ऑडिटोरियम नहीं है। इसे करीब से देखें.. आप देख सकते हैं कि वह किस तरह से पसीना बहा रहा था, बंद ऑडिटोरियम, ओवर क्राउड, अथॉरिटी की लापरवाही के चलते एक लेजेंड को जाना पड़ा।"

वीडियो देखकर फैंस हो रहे इमोशनल

वीडियो देखकर फैंस हो रहे इमोशनल

वहीं एक और फैन ने अपने ट्वीट में लिखा था, "शायद अगर केके ने उस बंद और भीड़भाड़ वाले ऑडिटोरियम में कल रात परफॉर्म नहीं किया होता, तो वह आज भी जीवित होते। हम देख सकते थे कि उनका बहुत पसीना बहा रहा था और वो असहज महसूस कर रहे थे। फिर भी उन्होंने अपने फैंस के लिए परफॉर्म किया था। खराब मैनेजमेंट के कारण, हमने एक रत्न खो दिया।"

शो के बाद सिंगर ने की थी बेचैनी की शिकायत

शो के बाद सिंगर ने की थी बेचैनी की शिकायत

इधर, केके के मैनेजर रितेश भट ने कहा कि शो पूरा करने के बाद जैसे ही सिंगर अपनी कार में चढ़े, उन्होंने हल्की बेचैनी की शिकायत की। भट ने मीडिया को बताया, "केके ने कहा कि उनके अंगों में ऐंठन महसूस हो रही है और उन्होंने मुझे कार का एसी बंद करने के लिए भी कहा था।" इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसके शव को दो कारणों से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पहला यह है कि उन्हें अस्पताल में "मृत लाया गया" था, इसलिए नियम के अनुसार मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम किया जाना चाहिए। दूसरा कारण है उसके चेहरे और हाथ पर कटे के कुछ स्पष्ट निशान।

पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की वजह का खुलासा

पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की वजह का खुलासा

आपको बता दें कि सिंगर केके के शव को सेंटर कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम होना है। कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आज उनकी मौत की वजह का खुलासा हो जाएगा। हालांकि इससे पहले डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत होने की आशंका जताई है।

Video: निधन के कुछ घंटे पहले KK ने लाइव मंच पर किया था परफॉर्म, कहां पता था ये उनका आखिरी कॉन्सर्ट बन जाएगाVideo: निधन के कुछ घंटे पहले KK ने लाइव मंच पर किया था परफॉर्म, कहां पता था ये उनका आखिरी कॉन्सर्ट बन जाएगा

Comments
English summary
Singer KK's video went viral before dimise, sweating a lot even AC was not working in concert
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X