क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3 Idiots के 'साइलेंसर' ने छोड़ दी हैं फिल्में और जी रहे हैं ऐसी जिंदगी, जानें कहां चले गए ओमी वैद्य

Omi Vaidya Birthday: ओमी वैद्य पूरी तरह से अमेरिका शिफ्ट हो चुके हैं। वह अब भारत में नहीं रहते हैं। यही कारण है कि वह बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर नहीं आते हैं।

Google Oneindia News
omi vaidya

Omi Vaidya Birthday: आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' की बात करते ही रैंचो के साथ साथ सबको साइलेंसर की भी याद आ जाती है। इस फिल्म में साइलेंसर ने अपने अनोखे अंदाज से हर किसी को हंसाया था। इस फिल्म को बार बार देखने वाले साइलेंसर के किरदार की तारीफ करते नहीं थकते हैं। आज उस साइलेंसर यानी एक्टर ओमी वैद्य का जन्मदिन है। 41 वर्षीय ओमी ने अपने साइलेंसर के किरदार से लोगों के मन में एक अलग जगह बना ली थी। आज वह भले ही बॉलीवुड में नजर नहीं आते हैं लेकिन लोग उनके एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थकते हैं। आइए आज उनके बर्थडे के खास मौके पर आपको बताते हैं कि अब क्या कर रहे हैं ओमी, क्यों हो गए हैं फिल्मों से दूर और साथ ही उन्हें खुद के साइलेंसर का किरदार क्यों नहीं आया था पसंद।

अमेरिका में हुआ था ओमी वैद्य का जन्म

अमेरिका में हुआ था ओमी वैद्य का जन्म

ओमी वैद्य का जन्म 10 जनवरी 1982 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था। ओमी ने लॉस एंजिल्स काउंटी हाई स्कूल फॉर द आर्ट्स से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ओमी ने फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत साल 2005 के दौरान अंग्रेजी फिल्मों और टीवी शोज से की थी। आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स से ओमी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद वह 'देसी बॉयज', 'जोड़ी ब्रेकर्स' और 'मिरर गेम' जैसी फिल्मों में नजर आए थे।

फिल्में छोड़ अमेरिका शिफ्ट हो चुके हैं ओमी

फिल्में छोड़ अमेरिका शिफ्ट हो चुके हैं ओमी

आपको बता दें कि ओमी वैद्य अब पूरी तरह से अमेरिका शिफ्ट हो चुके हैं। वह अब भारत में नहीं रहते हैं। यही कारण है कि वह अब बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर नहीं आते हैं। हालांकि भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज के प्रति उनकी चाहत अभी भी कायम है। आपको बता दें कि ओमी वैद्य फिलहाल ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अपने परिवार को पूरा समय दे रहे हैं।

 सोशल मीडिया पर हैं काफी एक्टिव

सोशल मीडिया पर हैं काफी एक्टिव

कोरोना काल में उन्होंने लॉकडाउन और कोरोनावायरस के मिथक को तोड़ने के लिए एक वेब शो की शूटिंग की थी। वहीं इस वेब शो की शूटिंग के लिए कैमरा ओमी वैद्य की पत्नी ने चलाया था। ओमी वैद्य ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई थी।

'साइलेंसर मेरे लिए अभिशाप था'

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान जब ओमी से पूछा गया था कि क्या उनमें '3 इडियट्स' का हैंगओवर जारी है? तो उन्होंने कहा था- कैरेक्टर लार्जर दैन लाइफ है। मैं जब भी कोई फिल्म करता हूं तो लोग हमेशा मेरी उसी परफॉर्मेंस की बात करने लगते हैं। एक तरफ ये मेरे लिए वरदान है तो दूसरी तरफ मेरे लिए अभिशाप भी है।

इसे भी पढ़ेंः 'मुझे ऋतिक रोशन जैसा बच्चा चाहिए', इस एक्ट्रेस ने कही थी ऐसी बातइसे भी पढ़ेंः 'मुझे ऋतिक रोशन जैसा बच्चा चाहिए', इस एक्ट्रेस ने कही थी ऐसी बात

'लोगों को क्या पसंद है ये जानना जरूरी है'

ओमी वैद्य ने स इंटरव्यू में कहा था- जिंदगी में हर तरह का किरदार करना जरूरी होता है लेकिन मेरे साइलेंसर की परफॉर्मेंस ने बैंचमार्क इतना हाई कर दिया था कि 'देसी ब्वॉयज' हो या 'दिल तो बच्चा है' जैसी फिल्में में मेरी स्किल्स को उतनी प्रशंसा नहीं मिली। ओमी के अनुसार इंडस्ट्री देखती है कि लोग क्या पसंद कर रहे हैं और क्या चाहते हैं।

Comments
English summary
silencer of 3 Idiots has left films and is living such a life know where omi vaidya has gone
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X