क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोहिनूर विवाद में कूद पड़ीं रवीना टंडन, ब्रिटिश कॉमेडियन के 7 साल पुराने वीडियो को किया शेयर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, सितंबर 13। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर एकबार फिर कोहिनूर ट्रेंड कर रहा है। एलिजाबेथ सेकेंड के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय लगातार कोहिनूर हीरे को भारत वापस लाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर इंटरनेट पर एक नई बहस छिड़ गई है। अब इस बहस में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी कूद गई हैं।

रवीना टंडन ने शेयर किया ब्रिटिश कॉमेडियन का वीडियो

रवीना टंडन ने शेयर किया ब्रिटिश कॉमेडियन का वीडियो

मंगलवार को रवीना टंडन ने इस ट्विटर वॉर में कूदते हुए ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ओलिवर के एक पुराने वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में जॉन ओलिवर कोहिनूर हीरे को भारत वापस भेजने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने कहा है, "जबरदस्त! उनकी पंचलाइन, पूरे ब्रिटिश संग्रहालय को एक्टिव क्राइम सीन घोषित कर देना चाहिए।" रवीना टंडन ने ओलिवर के वीडियो को शेयर करते हुए उनकी बातों का एक तरह से समर्थन किया है।

जॉन ओलिवर ने क्या कहा था वीडियो में?

जॉन ओलिवर ने क्या कहा था वीडियो में?

रवीना टंडन ने जॉन ओलिवर के जिस पुराने वीडियो को शेयर किया है, उसमें उन्होंने कोहिनूर हीरा भारत वापस भेजने के ब्रिटिश सरकार के इनकार के फैसले का मजाक उड़ाया था। आपको बता दें कि साल 2015 में जॉन ओलिवर के शो 'लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूके यात्रा पर एक एपिसोड टेलिकास्ट किया गया था। रवीना टंडन ने उसी एपिसोड के वीडियो क्लिप को शेयर किया है।

1953 में महारानी के मुकुट में आया था कोहिनूर

1953 में महारानी के मुकुट में आया था कोहिनूर

वायरल क्लिप में जॉन ओलिवर को कहते हुए सुना जा सकता है कि भारतीय डिमांड कर रहे हैं कि कोहिनूर हीरा उन्हें वापस किया जाना चाहिए, कोहिनूर भारत से लाया गया था, जो अब महारानी के ताज की शोभा बढ़ा रहा है। रॉयल ट्रस्ट कलेक्शन के अनुसार, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने 1953 में अपने राज्याभिषेक के दौरान अपने राजमुकुट में इस हीरे को लगाया था।

क्या है वायरल वीडियो में?

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में जॉन ओलिवर आगे कहते हैं कि मैं समझ सकता हूं कि आप हीरा चाहते हैं, लेकिन ब्रिटिश उस हीरे को देना नहीं चाहते। ओलिवर ने कहा था कि ब्रिटिशों पर कई पूर्व उपनिवेशों ने कलाकृतियों की चोरी होने का आरोप लगाया है। सिर्फ कोहिनूर हीरा ही नहीं और अगर हम सभी को ऐसे लौटाने लगे तो ब्रिटिश संग्राहलय तो खाली हो जाएगा, जो 'क्राइम का गवाह' है। रवीना ने ओलिवर के इसी पंचलाइन पर रिएक्शन देते हुए कहा है, "पूरे ब्रिटिश संग्रहालय को एक क्राइम सीन घोषित कर देना चाहिए।

'क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद कोहिनूर हीरा वापस लाया जाए भारत', ट्विटर पर लोगों ने उठाई मांग'क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद कोहिनूर हीरा वापस लाया जाए भारत', ट्विटर पर लोगों ने उठाई मांग

Comments
English summary
Raveena Tandon reacts to John Oliver’s old video over Kohinoor row
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X