क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अलविदा कॉमेडी किंग: अंतिम संस्कार से पहले राजू श्रीवास्तव का हुआ पोस्टमार्टम, ये है वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 सितंबर: दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया। 41 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती राजू ने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान वो बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनको बचाने के लिए डॉक्टर्स की ओर से हरसंभव प्रयास किया गया। जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की पार्थिव देह को एम्स मोर्चरी में ले जाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया।

Recommended Video

Raju Srivastav Death: बॉलीवुड और राजनेताओं ने जताया गहरा दुख | वनइंडिया हिंदी | *News
 राजू श्रीवास्तव के भतीजे ने दी जानकारी

राजू श्रीवास्तव के भतीजे ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार गुरुवार 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा, जिसकी उनके परिवार ने पुष्टि की है। वहीं अब पोस्टमार्टम के बारे में राजू श्रीवास्तव के भतीजे मृदुल श्रीवास्तव ने बताया कि वो हमारे परिवार के स्तंभ थे। पीएम समेत तमाम बड़े नेताओं ने फोन किया, सीएम योगी रोजाना संपर्क में हैं। एम्स में पोस्टमॉर्टम किया गया, क्योंकि वह (एम्स दिल्ली में) बेहोश थे और उसके साथ कोई नहीं था, उस समय एमएलसी (MEDICO-LEGAL CASE) बनाया गया था।

वर्चुअल ऑटोप्सी के जरिए हुआ पोस्टमार्टम

वर्चुअल ऑटोप्सी के जरिए हुआ पोस्टमार्टम

एम्स फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम वर्चुअल ऑटोप्सी नाम की नई तकनीक से किया गया है। इसके लिए किसी विच्छेदन की आवश्यकता नहीं है। पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट का समय लगा, जिसके बाद शव उनके परिवार को सौंप दिया गया।

जानिए क्यों होगा पोस्टमॉर्टम?

जानिए क्यों होगा पोस्टमॉर्टम?

दरअसल, जिम करते हुए वक्त अचानक राजू श्रीवास्तन गिर गए थे। उसके बाद उनका शरीर अचेत हो गया। एम्स में इलाज के दौरान राजू जवाब नहीं दे पा रहे थे। इलाज के 41 दिनों तक उन्होंने एक बार भी पूरे तरीके से होश नहीं आया। ऐसे में अगर किसी शख्स को बेसुध हालात में अस्पताल में एडमिट कराया जाता है और उसकी ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो जाती है तो ऐसी सिचुएशन में पोस्टमार्टम होता है। फिर रिपोर्ट तैयार की जाती है।

भाई के घर जाएगा पार्थिव शरीर, होंगे अंतिम दर्शन

भाई के घर जाएगा पार्थिव शरीर, होंगे अंतिम दर्शन

बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के जरिए उनके भाई के घर भेजा गया, जहां अंतिम दर्शन के बाद अगले दिन गुरुवार सुबह यानी 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर निधन हो गया था।

पत्नी शिखा श्रीवास्तव गमगीन

पत्नी शिखा श्रीवास्तव गमगीन

वहीं उनके निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव बेसुध नजर आईं। उनका रो-रोकर बुरा हाल हैं। उन्होंने बताया कि मैं उम्मीद कर रही थी और प्रार्थना कर रही थी कि वह इस स्थिति से बाहर आ जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे।

राजू श्रीवास्तव को बिग बी ने भेजी थी ऑडियो रिकॉर्डिंग, कॉमेडियन ने खोली एक बार आंख लेकिन फिर...राजू श्रीवास्तव को बिग बी ने भेजी थी ऑडियो रिकॉर्डिंग, कॉमेडियन ने खोली एक बार आंख लेकिन फिर...

Comments
English summary
Raju Srivastava's post-mortem will be done before last rites this is reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X