क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले सिनेमाघर में दिखाई जा रही है फिल्म पठान, लद्दाख में बज रहा शाहरुख खान का डंका

Pathaan In Ladakh: फिल्म 'पठान' ने एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था। इस फिल्म से शाहरुख खान ने करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर हीरो अपना कमबैक किया है।

Google Oneindia News
pathaan movie

Pathaan In Ladakh: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लोगों में सुबह 7 बजे से ही फिल्म' पठान' को देखने का क्रेज साफ नजर आ रहा है। लोग इस फिल्म को त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर हीरो के तौर पर वापसी की है। वहीं पठान देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर बहुत ही अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच खबर है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान को दुनिया के सबसे ऊंचे थिएटर में दिखाया जा रहा है।

लद्दाख में दिखाया जा रहा है 'पठान'

लद्दाख में दिखाया जा रहा है 'पठान'

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को लद्दाख के लेह में एक ट्रैवलिंग सिनेमाघर, पिक्चरटाइम डिजीप्लेक्स में दिखाया गया है। इस सिनेमाघर को दुनिया का सबसे ऊंचा मोबाइल थिएटर कहा जाता है। करीब 11,562 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस सिनेमाघर में हर दिन 'पठान' के चार शो दिखाए जाएंगे। इस सिनेमाघर की शुरुआत साल 2021 में ही हुई थी।

पहली स्क्रीनिंग के बाद जोड़े गए 300 शो

पहली स्क्रीनिंग के बाद जोड़े गए 300 शो

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म 'पठान' को 100 से अधिक देशों में रिलीज किया गया है। ये फिल्म दुनियाभर में रिकॉर्ड 8,000 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है। इनमें से 2,500 विदेश में और भारत में 5,500 स्क्रीन्स हैं। इस फिल्म के पहले दिन के पहले शो के बाद करीब 300 शोज और बढ़ाए गए हैं।

पठान ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा रिकॉर्ड

पठान ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 'पठान' ने एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था। इस फिल्म से शाहरुख खान ने करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर हीरो अपना कमबैक किया है। ऐसे में फिल्म पठान का कैज लोगों में खूब दिखाई दिया। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया है। आपको बता दें कि फिल्म 'पठान' ने एडवांस बुकिंग के मामले में पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को भी पछाड़ दिया है।

'पठान' को त्योहार की तरह कर रहे हैं सेलिब्रेट

'पठान' को त्योहार की तरह कर रहे हैं सेलिब्रेट

आपको बता दें कि लोग फिल्म 'पठान' के रिलीज होने के मौके को त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख खान के डायहार्ड फैंस ने लोगों से विनती की है कि फिल्म से जुड़ा कोई स्पॉइलर, कोई इमेज, कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करें प्लीज। आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आ रहे हैं। इस मूवी में सलमान खान कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः 'पठान' के बीच में ही 'लव यू सलमान खान' के लगे नारे, फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर हुआ रिलीजइसे भी पढ़ेंः 'पठान' के बीच में ही 'लव यू सलमान खान' के लगे नारे, फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर हुआ रिलीज

फिल्म 'पठान' में 10 कट लगाए हैं

फिल्म 'पठान' में 10 कट लगाए हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएफसी ने फिल्म 'पठान' में 10 कट लगाए हैं और उसके बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की इस मूवी को U/A सर्टिफिकेट दिया है। सर्टिफिकेट के अनुसार इस फिल्म की लंबाई 146 मिनट है यानी कि फिल्म 'पठान' 2 घंटे 26 मिनट की मूवी है। फिल्म के 'बेशर्म रंग' गाने के रिलीज होने के बाद खूब बवाल मचाने वाली भगवा बिकिनी के सीन को भी फिल्म से हटाया गया है। इस गाने से दीपिका की बॉडी के क्लोज-अप शॉट्स, 'बहुत ही तंग किया' के बोल के दौरान बोल्ड डांस मूव्स और एक आपत्तिजनक साइड पोज को हटा दिया गया है।

Comments
English summary
Pathaan is being shown in the world highest cinema shah rukh khan craze in ladakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X