क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Oscar थप्पड़कांड: विल स्मिथ से कभी शादी नहीं करना चाहती थी जेडा, दबाव में लिया था फैसला

Google Oneindia News

लास एंजेलेस, 9 अप्रैल। ऑस्कर समारोह में कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने वाले हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ पर दस साल के लिए समारोह में प्रतिबंध लगा दिया है। विल स्मिथ ने अपनी पत्नी जेडा स्मिथ का मजाक उड़ाए जाने को लेकर रॉक को थप्पड़ मारा था। स्मिथ के इस कदम की अलग-अलग तरह से लिया। बहुत से लोग ऐसे भी थे जो पत्नी के लिए खड़े होने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेडा कभी भी स्मिथ से शादी नहीं करना चाहती थी। स्मिथ से शादी उन्हें दबाव के चलते करनी पड़ी थी।

जेडा ने किया था खुलासा

जेडा ने किया था खुलासा

जी हां, हॉलीवुड का पॉवर कपल बन चुका ये जोड़ा दबाव के चलते एक दूसरे के साथ रिश्ते में बंधा था। ये बातें खुद जेडा ने एक टॉक शो में स्वीकार की हैं। रेड टेबल टॉक सीरीज की इस क्लिप में 50 वर्षीय जेडा स्मिथ ने कहा "एक नई एक्ट्रेस होने के नाते मैं बहुत दबाव में थी। मैं गर्भवती थी और मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी।"

टॉक शो में कही थी ये बात

टॉक शो में कही थी ये बात

यह क्लिप 2018 की है जो नई कंट्रोवर्सी के बीच एक बार फिर तेजी से वायरल हो रही है। इस शो में जेडा ने आरएंडबी सिंगर अगस्त अलसीना के साथ अपने संबंधों का भी जिक्र किया था। इसमें जेडा ने अपनी मां एड्रिएन बानफील्ड नोरिस के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने उसे उस समय शादी के लिए मजबूर किया जब वह स्मिथ के साथ अपने पहले बच्चे जेडेन को लेकर गर्भवती थी। स्मिथ और जेडा की बेटा अब 23 साल की हो चुका है।

स्मिथ के सामने ही जेडा का खुलासा

स्मिथ के सामने ही जेडा का खुलासा

2018 में रिकॉर्ड किए गए इस टॉक शो में जेडा स्मिथ के साथ उनकी मां एड्रिनन बानफील्ड, जिन्हें गैमी के नाम से जाता है, पति विल स्मिथ और उनकी बेटी भी मौजूद थी। इसमें जेडा स्मिथ ने अपनी जिंदगी से जुड़े तमान छिपे राजों से पर्दा उठाया था। इसी दौरान जेडा स्मिथ ने कहा था कि "मैं सच में शादी नहीं करना चाहती थी।" जिस पर विल स्मिथ ने हंसते हुए कहा कि हमने शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि गैमी लगातार रो रही थी।

मां के दबाव में की शादी

मां के दबाव में की शादी

यह लगभग ऐसा ही था जैसा गैमी चाहती थी। स्मिथ ने कहा "तुम्हें शादी करनी है तो चलो शादी के बारे में बात करते हैं। जिस पर गैमी कहती हैं कि मुझे याद है कि तुम लोगों को शादी से समस्या नहीं थी तुम्हें शादी करने से समस्या थी। इस पर जेडा फिर से कहती है कि मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी। लेकिन गैमी रो रही थी और हमने शादी की।

जेडा ने इसके बाद कहा कि वह बहुत गुस्से में थी और पूरे समय सिर्फ रो रही थी जबकि विल खुशी से पागल हुआ जा रहा था कि वह शादी कर रहा है। इसके बाद जेडा की मां ने अपने दामाद विल स्मिथ से पूछा कि वह शादी के बारे में क्या सोचते थे जिस पर विल ने कहा कि मेरी जिंदगी में कभी ऐसा दिन नहीं रहा जब मैने अपनी शादी और अपने होने वाले परिवार के बारे में न सोचा हो। मैं 5 साल से ये सोच रहा था कि मेरी शादी कैसी होगी, परिवार कैसा होगा

क्या था ऑस्कर समारोह का थप्पड़ कांड?

क्या था ऑस्कर समारोह का थप्पड़ कांड?

हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने इस बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता जो उन्हें फिल्म किंग रिचर्ड में उनकी भूमिका के लिए दिया गया था। लेकिन विल स्मिथ की चर्चा अवार्ड से ज्यादा क्रिस रॉक को मारे गए थप्पड़ को लेकर हुई।

विल स्मिथ की पत्नी जेडा स्मिथ एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है जिसमें बाल झड़ते हैं। जेडा ने इसके चलते अपने बाल मुंडा लिए हैं और वह ऐसे ही अवार्ड शो में पहुंची थी। स्टेज पर पहुंचे कॉमेडियन क्रिस रॉक ने जेडा के गंजेपन का मजाक उड़ाया था जिस पर विल स्मिथ ने स्टेज पर पहुंचकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। बाद में स्मिथ ने अपने इस कृत्य के लिए क्रिस रॉक और एकेडमी से माफी भी मांगी थी लेकिन एकेडमी ने विल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अवार्ड समारोह में 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

विल स्मिथ को ऑस्कर से 10 सालों के लिए किया गया बैन, थप्पड़कांड के बाद लिया गया बड़ा फैसलाविल स्मिथ को ऑस्कर से 10 सालों के लिए किया गया बैन, थप्पड़कांड के बाद लिया गया बड़ा फैसला

Comments
English summary
oscar slapgate Jada Pinkett Smith never wanted to marry will smith
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X