क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Nitesh Pandey Death: होटल के रूम में हुई थी नितेश पांडे की मौत, स्टाफ से मंगवाया था खाना, उस रात क्या हुआ था?

Nitesh Pandey Death: दिवंगत एक्टर नितेश पांडे की मौत होटल के कमरे में हुई थी। उन्होंने रूम में डिनर मंगवाया था लेकिन जब स्टाफ खाना लेके पहुंचा तो उन्होंने कमरा नहीं खोला और न ही अंदर से कोई आवाज दी थी।

Google Oneindia News
nitesh pandey

Nitesh Pandey Death: टीवी और फिल्मों के मशूहर एक्टर नितेश पांडे की मौत से आम लोगों से लेकर इंडस्ट्री के लोग तक हैरान हो गए हैं। लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि नितेश पांडे अब इस दुनिया में नहीं हैं। आपको बता दें कि नितेश पांडे का गत 23 मई की रात को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। 51 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट ही बताई गई है। अब पुलिस ने इस मामले में अपना बयान जारी किया है।

होटल ड्यू ड्रॉप में चेक इन किया
पुलिस ने बताया है कि नितेश पांडे इगतपुरी के होटल ड्यू ड्रॉप में रुके थे। वह वहां अकसर आते-जाते रहते थे। जानकारी के अनुसार नितेश पांडे ने होटल के रूम में शाम को खाना भी मंगवाया था। पुलिस के अनुसार नितेश पांडे ने गत 23 मई को होटल ड्यू ड्रॉप में चेक इन किया था। वह होटल में अकेले ही थे। नितेश पांडे का इस होटल में काफी लंबे समय से आना-जाना था। यहीं आकर वह कहानियां लिखते थे। ऐसा वह इसलिए करते थे ताकि कोई भी लेख लिखते समय किसी तरह का खलल न पड़े।

नितेश पांडे ने होटल रूम में अपना डिनर मंगवाया था
पुलिस ने बताया- गत 23 मई की शाम को नितेश पांडे होटल के रेस्तरां में गए और अपने लिए खाना ऑर्डर किया। नितेश पांडे ने होटल स्टाफ से कहा कि ये खाना उन्हें उनके कमरे में रात 10.30 बजे तक भिजवा दिया जाए। पुलिस के मुताबिक, जब होटल स्टाफ खाना लेकर पहुंचा और डोरबेल बजाई तो अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। होटल स्टाफ के कई बार बुलाने के बावजूद नितेश पांडे ने दरवाजा नहीं खोला।

इसे भी पढ़ेंः Nitesh Pandey Wife: नितेश पांडे ने की थी दो शादियां, शादी के 4 साल बाद टूटा था पहला रिश्ता, जानें क्या थी बातइसे भी पढ़ेंः Nitesh Pandey Wife: नितेश पांडे ने की थी दो शादियां, शादी के 4 साल बाद टूटा था पहला रिश्ता, जानें क्या थी बात

होटल रूम से नहीं आई कोई आवाज
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, इगतपुरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राजू सुर्वे ने बताया- जब नितेश पांडे ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला और अंदर से कोई जवाब नहीं दिया तो होटल स्टाफ ने मास्टर चाबी से उनका कमरा खोला था। कमरा खोलने पर देखा गया कि नितेश पांडे बेड पर बेहोश पड़े थे। उन्हें तुरंत पास के रूरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कही गई ये बात
पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि नितेश पांडे की मौत कार्डियक अरेस्ट से ही हुई है। इस मामले में नासिक ग्रामीण के इगतपुरी पुलिस थाने में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामाले की जांच की जा रही है।

होटल स्टाफ से हुई पूछताछ
पुलिस ने बताया कि उन्होंने नितेश पांडे के परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी दोस्तों के साथ-साथ होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की है। हालांकि सबसे पूछताछ करने के बाद भी कोई गड़बड़ या संदेह की बात सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि नितेश पांडे की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए नासिक ले जाया गया था। वहां से नितेश की बॉडी को मुंबई उनके घर लाया गया था।

नितेश पांडे का अंतिम संस्कार
नितेश पांडे का अंतिम संस्कार गत 24 मई को गोरेगांव ईस्ट आरे कॉलोनी के पास स्थित मुक्ति धाम श्मशान घाट में किया गया। नितेश पांडे के घर पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके दोस्त, रिश्तेदार और इंड्स्ट्री के कई लोग पहुंचे थे। सब लोग काफी इमोशनल हो गए थे। आपको बता दें कि दिवंगत एक्टर नितेश पांडे करीब 25 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे थे।

इसे भी पढ़ेंः Nitesh Pandey Death: एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने बताई नितेश पांडे के मौत की पूरी कहानी, सबके सामने आया सचइसे भी पढ़ेंः Nitesh Pandey Death: एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने बताई नितेश पांडे के मौत की पूरी कहानी, सबके सामने आया सच

Comments
English summary
Nitesh Pandey Death he died in hotel room food was ordered from staff know what happened that night
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X