क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lucknow Girl Case: कैब ड्राइवर के सपोर्ट में आईं राखी सावंत, VIDEO शेयर कर युवती को दिया ये चैलेंज

Lucknow Girl Case: कैब ड्राइवर के सपोर्ट में आईं राखी सावंत, VIDEO शेयर कर युवती को दिया ये चैलेंज

Google Oneindia News

मुंबई, 05 अगस्त: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रियदर्शनी नारायण यादव नाम की एक लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां सोशल मीडिया पर लोग लड़की को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। तो वहीं, अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत भी कैब ड्राइवर सआदत अली के सपॉर्ट में आ गई हैं। राखी सावंत ने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म फेसबुक पर वीडियो शेयर कर मारपीट करने वाली लड़की को जमकर खरी खोटी सुनाई। इतना ही नहीं, राखी सावंत ने लड़की को चैलेंज भी दिया है।

Recommended Video

Lucknow Girl Case: कैब ड्राइवर के सपोर्ट में आईं राखी सावंत, VIDEO शेयर कर युवती को दिया ये चैलेंज
क्या कहा राखी सांवत ने

क्या कहा राखी सांवत ने

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लड़की है तो कोई भी फायदा उठा लेगी। बेकसूर लोगों को मारेगी। जो ओला और उबर का ड्राइवर था उसे पकड़ कर मारा है। अरे तुझे कराटे खेलने का इतना शौक है तो खली है न द ग्रेट खली मेरा भाई उससे आकर तो दो-दो हाथ कर। तू नया-नया कराटे सीखी है तो बेकसूर को क्यों मारती है आ मेरे सामने आ मैं तेरी टांग तोड़ दूंगी। बेकसूर इंसान और ड्राइवरों को क्यों मारती है। तुमको शर्म आनी चाहिए। खली का एक हाथ पड़ेगा ना तुझे तो गिर जाएगी।'

लड़कियों के लिए कानून बना है तो उसका गलत फायदा ना उठाओ

राखी सावंत ने आगे कहा, 'लड़कियों के लिए कानून बनाया गया है तो उसका फायदा ना उठाओ। तुमको शर्म आनी चाहिए। अगर लड़के ने कुछ गलत नहीं किया तो लड़कियों को अपने हाथ में कानून लेने का कोई अधिकार नहीं है। मैं देश की जनता से प्रार्थना करती हूं कि जिस ड्राइवर को लड़की ने मारा है उस ड्राइवर को हम सब सम्मान करें। क्योंकि वह मेरा भाई था यह किसी लड़की का हक नहीं है कि किसी को भी बीच सड़क में मारे। तुझे इतना ही लड़ने का शौक है तो बॉर्डर पर जा और चाइना वालों से लड़।'

क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

लखनऊ के कृष्णानगर में रहने वाली प्रियदर्शनी यादव अवध चौराहे से रोक क्रॉस कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बीच सड़क एक कैब ड्राइवर को जमकर पीटा। आरोप है कि उसका फोन तोड़ दिया। यही नहीं कार में रखे 600 रुपए भी लूट लिए। मामले ने तब तूल पकड़ा जब प्रियदर्शनी द्वारा कैब ड्राइवर सआदत अली पर थप्पड़ों की बरसात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में प्रियदर्शनी ने ड्राइवर को एक के बाद एक करीब 22 थप्पड़ मारे। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक अन्य युवक पर भी प्रियदर्शनी ने हाथ छोड़ दिया। प्रियदर्शनी ने आरोप लगाया कि कैब ड्राइवर उसे मारना चाहता। सेल्फ डिफेंस में उसने ड्राइवर को पीट दिया। लेकिन, मामला तब खुल गया जब चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आ गया।

सीसीटीवी फुटेज से खुली लड़की की पोल

सीसीटीवी फुटेज से खुली लड़की की पोल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में पूरा माजरा समझ आ गया। इस फुटेज से लड़की के आरोपों की पोल खुल गई। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था कि लड़की चलती गाड़ियों के बीच में रोड क्रॉस करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वह अचानक कैब के सामने आ जाती है। ड्राइवर ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक देता है, लेकिन लड़की आती है और कैब ड्राइवर को पीटना शुरू कर देती है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोग लड़की पर भड़क उठे। लड़की की गिरफ्तारी की मांग की और ट्विटर पर #ArrestLucknowGirl ट्रेंड करने लगा।

FIR दर्ज होने के बाद दी सफाई, पुलिस पर लगाए आरोप

FIR दर्ज होने के बाद दी सफाई, पुलिस पर लगाए आरोप

सोशल मीडिया पर मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को आरोपी लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। केस दर्ज होने के बाद प्रियदर्शनी यादव ने सफाई दी। उसने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल रेड होने के बाद भी कैब ड्राइवर तेजी से कार चला रहा था। उसने अपनी सुरक्षा में कैब ड्राइवर को पीटा था। प्रियदर्शनी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीसीटीवी में ट्रैफिक लाइट नहीं दिख रही है। पब्लिक पास हो रही है, लेकिन पुलिस उनको नहीं रोक रही है। एक टाइम आता है जब लगता है कि गाड़ी मुझे हिट करके निकल जाएगी। तब भी पुलिस खड़े होकर देखती है। जब मैं उसको रोकती हूं वायलेशन ऑफ लॉ में, सेल्फ डिफेंस में तो भी पुलिस खड़ी होकर देखती है। जब लोग मुझे 300 मीटर मारते हुए लेकर जाते हैं तब भी पुलिस खड़े होकर देखती है। ये क्या था?

लड़की बोली- मेरा मानसिक बीमारी का चल रहा इलाज

लड़की बोली- मेरा मानसिक बीमारी का चल रहा इलाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब आरोपी प्रियदर्शनी ने कहा है कि उसका मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा है। उसे हर रोज वॉक करनी पड़ती है। उसने बताया कि उसे हार्ट, किडनी और दिमाग की बीमारी है। प्रियदर्शनी का ये भी आरोप है कि कैब ड्राइवर के साथी 300 मीटर तक उसे मारते हुए ले गए। अपने मोबाइल में वीडियो और फोटो दिखाते हुए प्रियदर्शनी ने कहा, ''मेरे चेहरे पर इतना मारा है। हाथों पर चोट लगी है। यही पहना था मैंने उस दिन। चेहरे पर मारा। चश्मा टूट गया। जब ये गिर गया तो मुझे कुछ नहीं दिखता है।

ये भी पढ़ें:- कैब ड्राइवर को तमाचे-पे-तमाचे जड़ने वाली लड़की के खिलाफ FIR, ट्विटर पर उठी थी गिरफ्तारी की मांगये भी पढ़ें:- कैब ड्राइवर को तमाचे-पे-तमाचे जड़ने वाली लड़की के खिलाफ FIR, ट्विटर पर उठी थी गिरफ्तारी की मांग

कैब ड्राइवर ने कहा- मुझे मेरी इज्जत वापस चाहिए

कैब ड्राइवर ने कहा- मुझे मेरी इज्जत वापस चाहिए

वहीं, इस मामले में सोशल मीडिया पर गुस्से के बाद पुलिस को लड़की के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा और उसके खिलाफ केस दर्ज करना पड़ा। उधर, कैब ड्राइवर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसे अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट वापस चाहिए। कैब ड्राइवर ने लड़की के खिलाफ भी प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।

Comments
English summary
Lucknow Girl Case: Bollywood Actress Rakhi Sawant came in support of the cab driver
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X