क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक, फ्लॉप रही है इन स्टार्स की डेब्यू फिल्म

आज हम ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बात करेंगे, जिनके करियर की शुरुआत ही फ्लॉप फिल्मों से हुई।

Google Oneindia News

मुंबई, 31 मई: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्मों से की थी। ज्यादातर एक्टर उस फिल्म के साथ इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं, जिस फिल्म का नाम लोगों की जुबान पर हो और लोगों का खूब प्यार मिले। ऐसे में अगर पहली ही फिल्म फ्लॉप हो जाए, तो निराशा हाथ लगती है। शुरुआत में ही फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी ये सितारे निराश नहीं हुए और मेहनत से सफलता की सीढ़ी चढ़ते रहे। इसके साथ ही ये एक्टर्स सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। आज हम ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बात करेंगे, जिनके करियर की शुरुआत ही फ्लॉप फिल्मों से हुई।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के करियर की पहली फिल्म फ्लॉप रही थी। साल 1969 में अमिताभ ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया था। हालांकि, अमिताभ की यह फिल्म पर्दे पर फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म से अमिताभ को कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई थी। लेकिन इसके बाद अमिताभ ने दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया, जो आज तक कायम है।

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बड़ी-बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। बताते चलें कि श्रद्धा ने फिल्म 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म पर्दे पर बुरी तरह से पिटी थी। लेकिन इसके बाद श्रद्धा को असली पहचान फिल्म 'आशिकी 2' से मिली, जहां ऑडियंस ने श्रद्धा को भर-भरकर प्यार दिया।

काजोल

काजोल

अपनी एक्टिंग से आज भी लोगों को फैन बनाने वाली काजोल के करियर की शुरुआत के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे। काजोल के करियर की पहली फिल्म फ्लॉप रही थी। काजोल की पहली फिल्म 'बेखुदी' बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इसके बाद साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'बाजीगर' काजोल के करियर की सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी।

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन

मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन काफी डिमांड में थीं। ऐश्वर्या ने अपनी पहली फिल्म 'और प्यार हो गया' में काम किया था लेकिन यह दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही। इसके बाद ऐश्वर्या ने 'हम दिल दे चुके सनम' और 'ताल' से एक अलग मुकाम हासिल किया।

ये भी पढ़ें : Priyanka Chopra ने 'कांस फिल्म फेस्टिवल' के विजेताओं को दी बधाई, पोस्ट जारी कर कही ये बातये भी पढ़ें : Priyanka Chopra ने 'कांस फिल्म फेस्टिवल' के विजेताओं को दी बधाई, पोस्ट जारी कर कही ये बात

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज के समय में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर्स में शुमार हैं। अक्षय के करियर की बात करें तो उन्होंने 'सौगंध' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो उस वक्त फ्लॉप हो गई थी। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू ने बताया कि पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग करना ही बंद कर दिया था।

Comments
English summary
Here is the list of Bollywood celebrities, who had flop debut but are now big stars.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X