क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नूपुर शर्मा के बयान पर अब कंगना रनौत ने की टिप्पणी, कहा- ये अफगानिस्तान नहीं है...

निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पुलिस से प्रताड़ना और धमकी मिलने का हवाला देते हुए सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था। अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Google Oneindia News

मुंबई, 7 जूनः निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है। आपको बता दें कि पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी करने को लेकर नूपुर शर्मा से मुस्लिम समुदाय काफी खफा है। महाराष्ट्र में नुपूर शर्मा के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। वहीं नूपुर शर्मा ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके बाद शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और उनके परिवार को सिक्योरिटी भी प्रदान की है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पुलिस से प्रताड़ना और धमकी मिलने का हवाला देते हुए सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था। अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना रनौत ने शेयर की स्टोरी

कंगना रनौत ने शेयर की स्टोरी

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है- नूपुर को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है लेकिन इसके लिए उसे धमकी दी जा रही है। सबने उसे अपना टारगेट बना लिया है। जब हिंदू भगवानों को अपमान किया जाता है तो हम न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं और ये सबके लिए होना चाहिए। अपने आपको डॉन समझने की कोशिश न करें। ये अफगानिस्ता नहीं भारत है। यहां सबकुछ एक प्रॉपर सिस्टम से होता है। यहां एक अच्छी सरकार है जिसे लोकतंत्र प्रोसेस के तहत तैयार किया गया है। ये बातें उन लोगों के लिए हैं जो इस बात को भूल गए हैं।

Recommended Video

Paigambar Controversy: Nupur Sharma को Maharashtra Police ने भेजा समन | वनइंडिया हिंदी |*News
नूपुर शर्मा को किया गया निलंबित

नूपुर शर्मा को किया गया निलंबित

आपको बता दें कि बीजेपी ने गत रविवार को नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को भी निष्कासित कर दिया था। दरअसल नूपुर शर्मा द्वारा मुसलिम धर्म गुरु पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों के विरोध के बाद विवाद बढ़ गया था जिसे देखते हुए बीजेपी ने दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी।

बीजेपी ने जारी किया था बयान

बीजेपी ने जारी किया था बयान

मुस्लिम समूहों के प्रदर्शनों और कुवैत, कतर और ईरान जैसे देशों की तीखी प्रतिक्रिया के बीच, बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है।

इसे भी पढ़ेंः करीना कपूर ने केट मिडलटन और प्रिंस लुइस का वीडियो किया शेयर, कैप्शन में लिख दी ये बातइसे भी पढ़ेंः करीना कपूर ने केट मिडलटन और प्रिंस लुइस का वीडियो किया शेयर, कैप्शन में लिख दी ये बात

नूपुर शर्मा ने ट्विटर पर मांगी है माफी

हालांकि इस मामले में बवाल बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी करने को लेकर माफी मांग ली थी। नूपुर शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था। मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है। दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं। जाओ जा के पूजा कर लो। मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं। अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं। मेरी मंशा किसी को कष्ठ पहुंचाने की कभी नहीं थी।

English summary
kangana ranaut commented on nupur sharma statement said this is not Afghanistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X