
"Aamir Khan ने किया देश का नाम खराब", आखिर क्यों कंगना रनौत ने लगाए एक्टर पर गंभीर आरोप
Kangana Ranaut Aamir Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर बॉलीवुड से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। तो वहीं कई बार वह बॉलीवुड सेलेब्स पर भी तंज कसती हुई नजर आती हैं। इस बार एक्ट्रेस बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान को आड़े हाथों लिया। कंगना ने एक्टर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे एक बार फिर वह चर्चा में आ गईं।

आमिर खान की कंगना रनौत ने लगाई फटकार
कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गईं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान पर जमकर निशाना साधा। कंगना रनौत ने एक्टर की फटगार लगाते हुए कहा कि, तमाम फेलियर के बावजूद वह अपनी फिल्मों के लिए 200 करोड़ रुपये वसूलते रहते हैं।

'उनके पास सुपरस्टार के टैग है और...'
कंगना रनौत ने आमिर खान पर सवा उठाते हुए कहा कि, यह अनुचित व्यवहार अब भी इंडस्ट्री में क्यों स्वीकार किया जाता है? ये तो सभी जानते हैं कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बायकॉट ट्रेंड की वजह से बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस पर कंगना रनौत ने कहा कि, 'आखिर क्यों दर्शकों को इन अभिनेताओं की फिल्म देखनी चाहिए? क्योंकि उनके पास सुपरस्टार के टैग हैं और उनकी फिल्में फिर भी देखने लायक नहीं हैं।'

कंगना ने आमिर पर लगाया देश को बदनाम करने का आरोप
कंगना रनौत ने ये तक दावा किया कि, आमिर खान 2 करोड़ रुपये के काम के 200 करोड़ रुपये लेते है। इसके अलावा कंगना रनौत ने ये तक दावा किया कि, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बायकॉट कल्चर की वजह से फ्लॉप नहीं हुई बल्कि भारत पर दिए उनके बेतुके बयनों की वजह से हुई। इसके अलावा एक्ट्रेस ने आमिर पर भारत को बदनाम करने का भी गंभीर आरोप लगाया।

बताया क्यों लाल सिंह चड्ढा को किया बायकॉट?
इसके आगे कंगना रनौत ने आमिर खान के तुर्की टूर पर बयान देते हुए कहा कि, 'आमिर खान जी की बात करें तो मैं विशेष रूप से बायकॉट कल्चर की बात नहीं कर रही हूं। जब देश कुछ तनाव से गुजर रहा था और तुर्की हमारे खिलाफ था। तब आमिर खान वहां जाकर उन्हें अपनी सहमति दी और उनके साथ सेल्फी तक क्लिक करवाई। ऐसा करके उन्होंने हमारे देश का नाम खराब किया है।'

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उनकी फिल्म धाकड़ रिलीज हुई थी। जो कि, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद अब एक्ट्रेस जल्द ही अपनी अगली फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।