क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का खुलासा, कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से तिहाड़ में मिलने पहुंची थीं ये 4 एक्ट्रेसेस

सुकेश चंद्रशेखर मामले में एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस से लंबे समय से पूछताछ की जा रही हैं और अब बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में कैद सुकेश से मिलने के लिए चार और एक्ट्रेसेस भी पहुंचीं थीं।

Google Oneindia News

मुंबई, 15 सितंबरः बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पिछले काफी समय से परिशानियों से घिरी हुई हैं। दरअसल कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन के कथित संबंधों की बात सामने आने के बाद से वह काफी मुसीबतों में घिरी हुईं नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार ईडी की चार्जशीट में जैकलीन का नाम 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सामने आया है। वहीं दिल्ली के हाई प्रोफाइल ठग सुकेश चंद्रशेखर के केस में अब एक नया ट्विस्ट सामने आया है। आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस से लंबे समय से पूछताछ की जा रही हैं और अब बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में कैद सुकेश से मिलने के लिए चार और एक्ट्रेसेस भी पहुंचीं थीं, जिन्हें बदले में बाद में महंगे गिफ्ट्स पहुंचाए गए थे।

इंडस्ट्री की 4 एक्ट्रेसेस ने जेल में की सुकेश से मुलाकात

इंडस्ट्री की 4 एक्ट्रेसेस ने जेल में की सुकेश से मुलाकात

इंडिया टूडे की खबर के अनुसार तिहाड़ जेल में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से मिलने पहुंचीं इन चार एक्ट्रेसेस में 'बिग बॉस' फेम निक्की तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल के नाम शामिल हैं। इन चारों ने जेल में सुकेश से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी की मदद से ही ये चारों एक्ट्रेसेस तिहाड़ जेल में सुकेश से मिलने के लिए पहुंच पाई थीं। जानकारी के अनुसार पिंकी ईरानी ने इन एक्ट्रेसेस को सुकेश से अलग-अलग नाम से मिलवाया था। खबर है कि इस मुलाकात के बदले उन्हें गुची और लुई वितो जैसे महंगे ब्रैंड वाले बैग गिफ्ट के तौर पर दिए गए थे। वहीं इन चारों में से अरुषा पाटिल ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने पिंकी के जरिए सुकेश चंद्रशेखर से मुलाकात की थी। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि वह सुकेश से मिलने के लिए तिहाड़ जेल गई थीं। आपको बता दें कि ईडी ने अपने चार्जशीट में इस घटना का जिक्र किया है कि अरुषा पाटिल को कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से कुछ पैसे भी उनके अकाउंट में भेजे गए थे।

प्रोड्यूसूर बताकर निक्की तंबोली से की थी मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निक्की तंबोली ने जो बयान दिया है उसमें ये कहा गया है कि पिंकी ईरानी ने ही उन्हें आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था। हालांकि कॉनमैन का नाम शेखर बताकर मुलाकात करवाई गई थी। पिंकी ने निक्की को बताया था कि सुकेश उनके फ्रेंड हैं और साउथ फिल्मों के मशहूर प्रोड्यूसर भी हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि निक्की तंबोली ने दो बार सुकेश चंद्रशेखर से मुलाकात की है। निक्की ने सुकेश से पहली मुलाकात अप्रैल 2018 में की थी। आरोपी पिंकी ईरानी को 10 लाख रुपये कैश मिले थे, जिसमें से उन्होंने डेढ़ लाख रुपये निक्की तंबोली को दिए थे। सुकेश से दूसरी बार निक्की कुछ दिनों पहले ही मिली थीं। खबर है कि इस बार निक्की अकेले ही उनसे मिलने पहुंची थीं और उन्हें सुकेश से 2 लाख रुपये कैश के साथ एक गुची का बैग भी मिला था।

पिंकी ने निक्की को सुकेश मिलवाया था

निक्की तंबोली के बयान को ईडी ने गत 15 दिसंबर 2021 को ही रिकॉर्ड कर लिया था। निक्की ने ईडी को बताया था कि पिंकी ने उनसे साल 2018 में व्हॉट्सऐप के जरिए सम्पर्क किया था और बताया था कि वह फिल्म की को-ऑर्डिनेटर और प्रोड्यूसर हैं। ईडी की चार्जशीट में बताया गया है कि निक्की के बयान के अनुसार- पिंकी ईरानी ने निक्की को बताया था कि वह उनकी मुलाकात एक साउथ इंडियन प्रोड्यूसर फ्रेंड से करवाना चाहती हैं जो कि उनके साथ फिल्म बनाने के लिए राजी हैं। पिंकी ने निक्की से ये बात अप्रैल 2018 में कही थी। पिंकी ने निक्की को बताया था कि वह शेखर से मिलने के लिए दिल्ली जा रही हैं। इसके बाद निक्की के राजी होने पर पिंकी ने मुंबई से दिल्ली के लिए 2 फ्लाइट टिकट्स बुक की थीं।

सुकेश ने जेल को बना रखा था अपना ऑफिस

दिल्ली आने के बाद वह होनों बीएमडब्ल्यू कार से तिहाड़ जेल पहुंचे और उसके बाद एक इनोवा कार आई जो उन्हें लेकर जेल कैंपस के अंदर गई। चार्जशीट में कहा गया है- कोई सिक्यॉरिटी चेक नहीं हुआ और उनसे कोई आईडी के बारे में भी कुछ नहीं पूछा गया। निक्की ने बताया कि वह पिंकी के साथ सीढ़ियों से ऊपर गईं, जहां उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर को शेखर बताकर मुलाकात करवाई थी और बताया था कि वह बड़े आदमी हैं और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े प्रोड्यूसर हैं। निक्की ने अपने बयान में कहा था- पहले तो सुकेश ने बताया कि वह उनका ऑफिस है लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वह कुछ बड़े स्कैंडल्स की वजह से जेल में हैं और उन्हें अगस्त 2018 में बेल मिल जाएगी। हालांकि निक्की तंबोली ने इस बात को कबूला है कि वह सुकेश से मिलने के लिए तिहाड़ जेल गई थीं।

चाहत खन्ना को गिफ्ट में दिए गए 2 लाख रुपए

टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने ईडी को बताया कि उन्हें सुकेश को शेखर रेड्डी बताकर मिलवाया गया था। उन्हें पिंकी ईरानी ने बताया कि शेखर रेड्डी साउथ इंडस्ट्री के बहुत बड़े प्रोड्यूसर हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है- मई 2018 में चाहत खन्ना ने सुकेश चंद्रशेखर से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी, जिसे उन्होंने अपने ऑफिस की तरह बना रखा था। इसके बदले में पिंकी ईरानी ने चाहत को 2 लाख कैश और वर्साचे बैग भी दिया था। ईडी ने गत 16 दिसंबर 2021 को चाहत खन्ना का बयान रिकॉर्ड किया था। चाहत ने बताया था- जनवरी और फरवरी 2018 में पिंकी ने उन्हें फोन किया और वह चाहती थीं कि वह उनके फ्रेंड सुकेश के लिए फंड रेजिंग इवेंट का हिस्सा बनें जो कि हो नहीं पाया। पिंकी ने उन्हें खुद का नाम एंजेल बताया था। उन्होंने बताया था कि वह एक टैलेंट एजेंसी की मालकिन हैं, जिसका लॉस एंजेलिस, दुबई और मुंबई में ब्रांच है। उन्होंने ये भी बताया था कि वह एक वकील भी हैं।

इसे भी पढ़ेंःमुसीबत के समय जैकलीन फर्नांडीज की हुई ऐसी हालत, पहुंचीं गुरुजी के आश्रमइसे भी पढ़ेंःमुसीबत के समय जैकलीन फर्नांडीज की हुई ऐसी हालत, पहुंचीं गुरुजी के आश्रम

सुकेश ने खुद को सन टीवी का मालिक बताया था

सुकेश ने खुद को सन टीवी का मालिक बताया था

वहीं तिहाड़ जेल में बैठे सुकेश ने चाहत से कहा था कि उन्हें किसी इलेक्शन वोटिंग स्कैम में फ्रेम किया गया है और इसलिए वह जेल के अंदर हैं और अगले 4-5 दिनों में वह जेल से छूट जाएंगे। सुकेश ने खुद को शेखर बताकर यह भी कहा कि वह जयललिता के रिश्तेदार हैं। ईडी ने चार्जशीट में चाहत से इस मुलाकात का जिक्र किया है। चार्जशीट में बताया गया है कि चाहत को पिंकी यानी एंजेल ने बताया कि उनका असली नाम आफरीन खान है और उन्हें 2 लाख कैश और एक गुची का बैग दिया। एंजेल ने कई सारे आर्टिकल भी चाहत को दिखाए और बताया कि किस स्कैम की वजह से शेखर जेल में हैं। उसने सुकेश को सन टीवी का मालिक बताया था।

Comments
English summary
disclosure of ED in money laundering case 4 actresses meet conman sukesh chandrashekhar in tihar jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X