
'पिछले साल गर्भपात हुआ, दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर था डर', मां बनने वाली दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim wouLD Be Mom Dad: टीवी के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर ये बताया है कि वो लोग अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। दीपिका कक्कड़ ने रविवार को अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया। दीपिका कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी के बारे में सोशल मीडिया पर बताने के बाद कहा कि उन्हें पिछले साल की शुरुआत में गर्भपात हुआ था। दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने भी बताया कि पिछले अनुभव के कारण वे इस बार वे बहुत ज्यादा डरे हुए थे।

प्रेग्नेंसी के छठे हफ्ते में दीपिका का हुआ था मिसकैरेज
शोएब इब्राहिम ने ईटाइम्स को बताया कि दीपिका कक्कड़ को पिछले साल फरवरी में प्रेग्नेंसी के छठे हफ्ते में मिसकैरेज हो गया था। शोएब इब्राहिम ने कहा, ''उसके कारण हम इस बार थोड़ा डरे हुए थे और मुझे यकीन है कि आप सभी इसे समझेंगे। सिर्फ हम ही नहीं, कई लोग इससे गुजरते हैं।''

घरवालों को भी बताने से डरे हुए थे दीपिका और शोएब
शोएब ने उस पल को भी याद किया, जिसमें दीपिका ने उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। शोएब ने बताया कि जब वह चांदीवली में शूटिंग कर रहे थे तो दीपिका ने उन्हें प्रेग्नेंसी टेस्ट की एक फोटो भेजी। फिर दीपिका ने मुझे शांत रहने और अपनी मां को नहीं बताने के लिए कहा। हमने 10-15 दिनों बाद ही अपनी मां को बताया था।

'हम खुश तो थे लेकिन डरे हुए थे'
दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, ''हम खुश तो थे लेकिन इतने डरे हुए थे कि उस पल को सेलिब्रेट करने में भी थोड़ी झिझक थी। मुझे इस बात का बहुत एहसास था कि इस बार भी ऐसा हो सकता है। हम इस बार बहुत सावधान थे। हमें डर था कि कहीं पिछली बार जैसा ही ना हो जाए। और ऐसा होना बहुत नॉर्मल भी है क्योंकि ऐसा बहुत लोगों के साथ होता है।''

कुछ इस अंदाज में दीपिका और शोएब ने सुनाई ये खुशखबरी
प्रेग्नेंसी के बारे में अपने ज्वाइंट नोट में शोएब और दीपिका ने लिखा, ''इस खबर को आप सभी के साथ आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ साझा करना हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत लम्हा है। हां हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं! जल्द ही हमें पैरेंटहुड का सुख मिलने वाला है। हमें आपकी ढेर सारी दुआएं और प्यार की जरूरत है।''