क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपनाया था इस्लाम, नहीं दिया पहली बीवी को तलाक

Google Oneindia News

मुंबई, 02 मई। बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को आज 42 साल पूरे हो गए हैं। हिंदी सिनेमा के वीरू-बसंती की ये जोड़ी सच्चे प्यार और समर्पण की निशानी हैं। दोनों के बीच की मोहब्बत को आज भी लोग महसूस करते हैं। हालांकि जब ये रिश्ता बना था तो कई महान लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि ये शादी चलेगी नहीं लेकिन धर्मेंद्र और हेमा ने ना केवल ऐसे लोगों की सोच को गलत साबित किया बल्कि प्रेम की एक नई मिसाल भी लोगों के सामने पेश की।

धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी

धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी

आपको बता दें कि धर्मेंद्र पंजाब के बांके छोरे थे, उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के दिग्गज और हैंडसम सितारों में होती थी। बॉलीवुड में आने से पहले ही धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी लेकिन मुंबई के मायाजाल में उनकी मुलाकात बॉलीवुड की कई हसीन तारिकाओं से हुई जिनमें मीना कुमारी, मधुबाला, माला सिन्हा का नाम शामिल है लेकिन उनका दिल आया शो मैन राजकपूर की खोज हेमामालिनी पर। दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम भी किया है और कब दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे, ये किसी को पता ही नहीं चला।

अस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र ने शेयर किया Video, खुद बताया अपनी बीमारी के बारे मेंअस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र ने शेयर किया Video, खुद बताया अपनी बीमारी के बारे में

धर्मेंद्र 6 बच्चों के पिता थे

धर्मेंद्र 6 बच्चों के पिता थे

लेकिन ये शादी आसान नहीं थी क्योंकि हेमा मालिनी एक दक्षिण भारतीय महिला थीं, ऊपर से धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और 6 बच्चों के पिता थे, ये बात हेमा की मां को पसंद नहीं आ रही थी। उन्हें इस शादी पर एतराज था। उस वक्त हेमा बॉलीवुड की सबसे महंगी और लोकप्रिय अभिनेत्री थीं। उनसे शादी करने वालों में जितेंद्र, संजीव कपूर के नाम शामिल थे लेकिन हेमा के मन में तो धर्मेंद्र बसे थे इसलिए वो अपनी मां से लड़ गईं लेकिन इस शादी में अड़चने और भी थीं क्योंकि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था।

धर्मेंद्र ने अपनाया इस्लाम

धर्मेंद्र ने अपनाया इस्लाम

ऐसे में धर्मेंद्र के सामने अपने बीवी-बच्चों की भी देखरेख की जिम्मेदारी भी थी, ऐसे में बिना तलाक लिए हेमा से शादी करना उनके लिए काफी मुश्किल था लेकिन कहते हैं ना इश्क के आगे सारी चीजें धरी रह जाती हैं इसलिए धर्मेंद्र और हेमा दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने के लिए इस्लाम अपनाया था और इस तरह से धर्मेंद्र ने बिना प्रकाश कौर को तलाक दिए हेमा संग अपना वैवाहिक जीवन शुरु किया, इस शादी से उन्हें दो बेटियां ईशा-अहाना हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ था जब धर्मेंद्र ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

धर्मेंद्र बने दिलावर खान

धर्मेंद्र बने दिलावर खान

आपको बता दें कि 1979 में इस्लाम अपनाने के बाद धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान और हेमा ने अपना नाम बदलकर आयशा रख लिया था।

साल 1980 में दोनों ने की शादी

शादी के बाद हेमा ने भी अपने पति के हर रिश्ते का मान रखा। वो कभी भी प्रकाश कौर और उनके बच्चों की राह में नहीं आईं। प्रकाश कौर अपने बच्चों संग आज भी खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रही हैं। धर्मेंद्र ने भी अपनी जिम्मेदारियों का भरपूर पालन किया और एक अच्छे पिता की तरह उन्होंने अपने दोनों बेटों सनी-बॉबी को बॉलीवुड में लॉन्च किया।

Comments
English summary
Dharmendra-Hema Malini 42nd wedding anniversary Today. Do You Know Dharmendra, Hema Malini converted to Islam for Marraige. Read real love story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X