क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मेरे ब्रेस्ट नहीं थे, इम्प्लांट कर दिखना चाहती थी सेक्सी', हॉट रेसिंग ड्राइवर को हटवाने पड़े स्तन

Google Oneindia News

ब्रेस्ट इम्लांट के बाद पिछले कुछ वर्षों से अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान होकर अमेरिका रेसिंग ड्राइवर डानिका पैट्रिक (Danica Patrick) ने अहम निर्णय लिया। 2014 में डानिका ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था। कुछ दिनों बाद से लगातार स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्हें स्तन प्रत्यारोपड़ हटवाना पड़ा। हलांकि मानसिक रूप से वे इसके लिए सहमत नहीं थी। वे ब्रेस्ट के साथ खूबसूरत दिखना चाहती थी। डेनिका पैट्रिक एक अमेरिकी पूर्व पेशेवर रेसिंग ड्राइवर हैं। वह अमेरिकी ओपन-व्हील कार रेसिंग के इतिहास में सबसे सफल महिला हैं। 2008 में इंडी जापान 300 कार रेस में वे जीत दर्ज करने वाली पहली महिला हैं।

रेंसिंग ड्राइवर का बड़ा निर्णय

रेंसिंग ड्राइवर का बड़ा निर्णय

डानिका पैट्रिक पिछले कुछ वर्षों से हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का सामान कर रही थी। उन्हें अपने ब्रेस्ट इंप्लांट के कुछ सालों बाद यह यह समस्या होने लगी। 2014 में ब्रेस्ट इंप्लांट के बाद लंबे समय से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था। जिसके चलते उन्होंने एक बड़ा निर्णय लिया है।

करीब 8 साल बाद हटवाया ब्रेस्ट

करीब 8 साल बाद हटवाया ब्रेस्ट

लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद रेसिंग ड्राइवर डानिका पैट्रिक ने अपने स्तन प्रत्यारोपण को हटवा दिया है। पूर्व रेसिंग ड्राइवर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने फैंस को यह जानकारी दी है। शुक्रवार को 40 वर्षीय पैट्रिक ने कहा कि उन्होंने अपना ब्रेस्ट इम्प्लांट नवंबर 2014 में करवाया था। जिससे उनके स्तन में वृद्धि हुई थी, लेकिन अब उसे हटवा दिया है।

दिखना चाहती थी हॉट इसलिए करवाया इम्प्लांट

दिखना चाहती थी हॉट इसलिए करवाया इम्प्लांट

डानिका पैट्रिक ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के बीच रखी है। उन्होंने कहा कि उनके पास स्तन नहीं थे लेकिन वो सेक्सी दिखना चाहती थीं। इसलिए ब्रेस्ट इम्प्लांट कराया था। इम्प्लांट के बाद सब कुछ ठीक हो गया था और वे खुश थीं।

3 साल तक तेजी से बढ़े स्तन

3 साल तक तेजी से बढ़े स्तन

पैट्रिक आगे लिखा '2018 की शुरुआत में मेरे स्तन लगभग 3 साल तक तेजी से आगे बढ़े। इस दौरान मेरे बाल उतने स्वस्थ नहीं थे और टूट रहे थे। इसके बाद 2020 के अंत तक तेजी से स्तन में वृद्ध में जारी रही लेकिन बाद में उसे हटवाना पड़ा।

वजन बढ़ने की प्रॉब्लम

वजन बढ़ने की प्रॉब्लम

पैट्रिक ने कहा कि ब्रेस्ट बढ़ने के साथ उनका वजन भी बढ़ रहा। इसे रोकेन के लिए उन्होंने हर उपाय किए जो किए जा सकते थे। इसके बाद चेहरे पर सूजन, चक्कर आना, बालों के झड़ने, आंत में समस्या के साथ हाइपोग्लाइसीमिया और हाइपोथायरायडिज्म समेत कई हेल्थ इश्यू हो गए।

ब्रेस्ट हटाने बाद समस्या खत्म

ब्रेस्ट हटाने बाद समस्या खत्म

रेसिंग ड्राइवर पैट्रिक ने कहा कि सर्जरी के कुछ घंटों के बाद मेरे चेहरे के काले घेरे थे कम हो गए। फेस पर फिर से साइनिंग आ गई। पहले से अब मैं 30 प्रतिशत अधिक गहरी सांस से सकती हूं। पैट्रिक ने कहा कि ब्रेस्ट हटवा के बाद काफी स्वस्थ महसूस कर रही हैं।

Comments
English summary
Danica Patrick said she had her breast implants removed after health issues
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X