क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रद्धा वालकर जैसी Crime Patrol ने दिखाई स्‍टोरी, की ये हेर-फेर तो गुस्‍साएं लोग, चैनल ने डिलीट किया एपिसोड

श्रद्धा वालकर जैसा Crime Patrol ने दिखाया केस, हानी में हेर-फेर पर गुस्‍साएं लोग तो चैनल ने डिलीट किया एपिसोड

Google Oneindia News
shrdha
दिल्‍ली में पिछले दिनों हुए श्रद्धा वालकर की वीभत्स हत्या ने भारत ही नहीं पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। श्रृद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनेवाला ने उसकी हत्‍या कर दी थी और उसके टुकड़े-टुकड़े करके दिल्‍ली के बाहरी इलाकों में फेंका था। आरोपी आफताब पूनेवाला मुस्लिम था इस वजह से इसे लव जिहाद एंगल से भी देखा गया और लोगों ने जमकर आक्रोश जताया। वहीं सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के फेसम क्राइम एंथोलॉजी सीरीज 'क्राइम पेट्रोल' ने एक भयावह केस को प्रसारित किया जो श्रद्धा वॉकर की हत्या से काफी मिलता-जुलता था। जिसके बाद उस प्रसारण का बॉयकॉट ट्रेंड करने लगा क्योंकि सीरियल में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और पीड़ित और अपराधी की धार्मिक पहचान बदलने से यूजर्स आक्रोशित थे।

हालांकि बॉयकाट ट्रेड करने के बाद Sony LIV ने सच्ची क्राइम एंथोलॉजी सीरीज 'क्राइम पेट्रोल' के श्रद्धा वाकर से मिलने जुलते टेलीकॉस्‍ट हुए एपिसोड को हटा दिया है। सोनी टीवी पर अब इस लिंक पर एपिसोड शो नहीं कर रहा है।

इसके साथ ही सोनी टीवी ने एक आधिकारिक माफीनामा जारी किया जिसमें उन्‍होंने दावा किया है कि यह हालिया मामला नहीं बल्कि 2011 का पुराना मामला है। अपराध धारावाहिकों में नाम बदलना आम बात है लेकिन इस मामले में उन्होंने न केवल नाम बदला लेकिन आरोपी का धर्म भी।

बता दें Sony LIV ने सच्ची क्राइम एंथोलॉजी सीरीज 'क्राइम पेट्रोल' के जिस एपिसोड को विरोध के बाद डिलीीट किया है उसमें पीड़िता श्रद्धा वाकर को 'अन्ना फर्नांडीस' नाम की एक क्रिश्चियन लड़की के रूप में दिखाया गया था वहीं एक मुस्लिम लड़के आफताब पूनावाला को क्राइम पेट्रोल में 'मिहिर' के रूप में चित्रित किया गया था।

एपिसोड में दोनों एक मंदिर में शादी करते हुए दिखाए गए है और दिखाया गया है कि आफताब और श्रद्धा दिल्ली से बाहर रहते थे, फिर भी दोनों पुणे में रहते थे, जहां आफताब ने उसे बेरहमी से मार डाला और बाद में उसके शरीर के अंगों को काटकर एनसीआर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।

शाहरुख खान से यूजर बोला- शाहरुख खान से यूजर बोला- "पठान" बर्बाद हो चुकी है रिटायरमेंट ले लो, बॉलीवुड किंग ने जानें क्‍या दिया जवाब

Comments
English summary
Crime Patrol showed the story like Shraddha Walkar, now channel deleted the episode
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X