क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ये शरीयत के खिलाफ है और उस महिला को... ' जब फरमानी नाज का 'हर-हर शंभू' गाना सुन भड़क उठे मौलवी

'हर-हर शंभू' गाने से घर-घर में पहचान बनाने वाली फरमानी नाज को एक ओर तो जमकर तारीफ मिल रही है, वहीं एक ओर कुछ मौलवी उनकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

Google Oneindia News

मुंबई, 1 अगस्त: इंडियन आइडल फेम और यूट्यूब बेस्ड सिंगर फरमानी नाज उस वक्त विवादों के लपेटे में आ गईं, जब उन्होंने अपने 3.38 मिलियन फैंस के लिए शिव भजन गाया। फैंस को तो फरमानी का ये वीडियो खूब पसंद आया, लेकिन देवोबंद के मुस्लिम मौलवी ने उनकी कड़े शब्दों में न सिर्फ निंदा की, बल्कि बुरी तरह से लताड़ भी लगा डाली। फरमानी अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक ओर तो उन्हें फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय उनकी जमकर आलोचना भी कर रहा है।

फेमस हुआ 'हर हर शंभू'

फेमस हुआ 'हर हर शंभू'

फरमानी नाज ने हाल ही में भगवान शिव का शानदार भजन 'हर हर शंभू' गाया। इस गाने के बाद से ही वो सुर्खियों में छा गईं। फैंस को उनका ये गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने खूब लाइक्स और कमेंट्स कर इस गाने पर जमकर प्यार बरसाया।

इंडियन आईडल में लिया हिस्सा

इंडियन आईडल में लिया हिस्सा

बताते चलें कि फरमानी नाज ने इंडियन आईडल के 12वें सीजन में भाग लिया। वे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं और उनका खुद का एक यूट्यूब अकाउंट भी है, जहां वे अपने फैंस के लिए गाने अपलोड करती रहती हैं।

श्रावण माह में गाया गाना

श्रावण माह में गाया गाना

इस कड़ी में फरमानी ने हाल ही में श्रावण के पावन महीने में शिव भजन हर हर शंभू गाया और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया। वीडियो अपलोड होने के बाद से ही इसपर तगड़े व्यूज और लाइक्स आने लगे।

प्यार और विरोध दोनों मिले

प्यार और विरोध दोनों मिले

गाने पर जहां एक ओर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे थे, वहीं दूसरी ओर देवबंद में उनके गाने का जमकर विरोध होने लगा। सिंगर द्वारा खूबसूरती से गाए इस गाने को इस्लाम के खिलाफ करार दिया गया। एएनआई के साथ बातचीत में मौलवी मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि इस्लाम में गाना या नाचना हराम है।

क्या बोले मौलवी?

क्या बोले मौलवी?

उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम में गाना या नाचना बिल्कुल भी जायज नहीं है और शरीयत इसकी इजाजत नहीं देता है। ये बिल्कुल हराम है। औरत को अल्लाह से तौबा करनी चाहिए। इसे हराम माना जाता है। इस महिला को अल्लाह से माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : जब हाथों में रॉड लिए 20 बाईकर्स ने किया सलमान खान का पीछा, दबंग खान का चढ़ गया था पाराये भी पढ़ें : जब हाथों में रॉड लिए 20 बाईकर्स ने किया सलमान खान का पीछा, दबंग खान का चढ़ गया था पारा

फरमानी का करारा जवाब

फरमानी का करारा जवाब

कोईमोई की खबर के मुताबिक, हालांकि ये सब बातें सामने आने के बाद फरमानी ने खुद करारा जवाब देते हुए कहा कि हम कलाकार हैं और कलाकार का कोई धर्म नहीं होता। जाने के वक्त कोई धर्म नहीं देखते। हमें भगवान ने आवाज दी है, ताकि हम सबको खुश कर सकें। भगवान ने मुझे खूबसूरत आवाज दी है और मेरी जिम्मेदारी है कि मैं हर तरह के गाने गाकर लोगों को हंसाऊं।

Comments
English summary
Farmani Naaz came into limelight after her song 'Har Har Shambhu'. Singer is getting a lot of praise on one hand, while on the other hand some clerics are strongly criticizing her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X