क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bigg Boss OTT: जानिए कौन हैं दिव्या अग्रवाल, जो बनीं बिग बॉस ओटीटी की विनर

Google Oneindia News

मुंबई, 18 सितंबर: आठ अगस्त से शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी शनिवार रात को खत्म हो गया है। शनिवार रात हुए फाइनल में अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल को बिग बॉस ओटोटी के पहले सीजन का विजेता घोषित किया गया है। करण जौहर ने विजेता के तौर पर उनके नाम की घोषणा की। इस शो में कुल 13 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। जिसमें शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट जैसे कंटेस्टेंट को हराकर दिव्या अग्रवाल विनर बनी हैं। आइए आपको बताते हैं कि दिव्या अग्रवाल कौन हैं।

कौन हैं दिव्या अग्रवाल

कौन हैं दिव्या अग्रवाल

मुंबई में जन्मीं दिव्या एक एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं। वो एलीवेट डांस इंस्टीट्यू नाम से अपनी खुद की डांस एकेडमी भी चलाती हैं। दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत भी मॉडलिंग और डासिंग से की थी। 2015 में उन्होंने 'मिस नवी मुंबई' और 2016 में मिस इंडियन प्रिंसेस और मिस टूरिज्म इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीतकर लोगों का ध्यान खींचा था। टीवी पर उन्होंने 2017 में एमटीवी इंडिया के स्प्लिट्सविला में भाग लेकर लोगों का ध्यान खींचा। दिव्या इस शों की उपविजेता रही थीं। 2018 में दिव्या ने एमटीवी इंडिया के ऐस ऑफ स्पेस 1 शो को जीता था। दिव्या ऑल्ट बालाजी क वेब सीरीज रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स में रागिनी/सावित्री देवी की भूमिका भी कर चुकी हैं।

 निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं दिव्या

निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं दिव्या

दिव्या अग्रवाल पर्दे पर अपनी बोल्ड इमेज के साथ-साथ निजी जिदंगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं। एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा के साथ उनके रिलेशनशिप और ब्रेकअप ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दिव्या फिलहाल वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में हैं। बिग बॉस ओटीटी में भी वरुण, दिव्या से मिलने पहुंचे थे, जो काफी चर्चा में रहा था। इस पर दिव्या ने यह भी कहा था कि लोग जानें कि उनका बॉयफ्रेंड कौन है।

Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल ने जीता बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन, जानिए मिला कितना इनामBigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल ने जीता बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन, जानिए मिला कितना इनाम

ये लोग थे बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा

ये लोग थे बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा

बिग बॉस ओटीटी में कुल 13 कंटेस्टेंट्स- राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित थे । बिग बॉस ओटीटी के पहले हफ्ते ही उर्फी जावेद शो से बाहर हो गई थीं। इसके बाद करण नाथ और रिद्धिमा बाहर हुईं। जीशान को नियम तोड़ने पर बाहर किया गया। इसके बाद मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह और नेहा भसीन शो से बाहर हुए। फाइनल में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट ने जगह बनाई। जिनमें से दिव्या अग्रवाल को विनर माना गया।

Comments
English summary
Bigg Boss OTT first season winner Divya Agarwal profile
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X