क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धूप में फुर्सत के पलों के बीच बिग बी को सता रही ये चिंता, खुद से किया ये वादा

Google Oneindia News

मुंबई, 25 जनवरी। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कोरोना काल में खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। वह अधिकतर समय अपने घर के गार्डेन में बिताते हैं। अपने ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने खुली धूप में खुद के सुकून के पल के साथ ही इस बात की चिंता भी जाहिर की है कि लंबित काम और शूटिंग पूरी नहीं पा रही है। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा है कि हां सूरज निकल आया है, मुंबई शहर हमेशा ही चमकता रहता है और इसने हमे भी चमकाया है लेकिन, ये कोरोना, आपको पता है ना मैं क्या कहना चाहता हूं।

इसे भी पढ़ें- मां बनने के बाद Priyanka Chopra ने इस फिल्म को लेकर लिया बड़ा फैसला, निर्माता अब तलाश रहे हैं विकल्पइसे भी पढ़ें- मां बनने के बाद Priyanka Chopra ने इस फिल्म को लेकर लिया बड़ा फैसला, निर्माता अब तलाश रहे हैं विकल्प

Recommended Video

Amitabh Bachchan को सता रही है अधूरे काम की चिंता, खुद से किया ये वादा | वनइंडिया हिंदी
धूप में सुकून के साथ अधूरे काम पर विचार

धूप में सुकून के साथ अधूरे काम पर विचार

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, सूरज तेज चमक रहा है, कुछ समय के लिए यह काफी खिली धूप निकली लेकिन सर्द हवान सर्द हवाओं ने इसके असर को कम कर दिया। इन ठंडी हवाओं ने शरीर को राहत देने का काम किया, जिंदगी में कुछ लोग इन चीजों से खुश हो रहे हैं तो कुछ इन हवाओं के रुकने का इंतजार कर रहे हैं। आज सुबह मैं एक बार फिर से सूरज की धूप में बैठा और सूरज की गर्मी को लिया, इन हवाओं ने तुरंत तेज धूप से राहत देने का काम किया।

काम की सता रही चिंता

काम की सता रही चिंता

सूरज की धूप में आराम करने के सुख के साथ ही अमिताभ बच्चन ने अधूरे पड़े काम और शूटिंग को लेकर भी चिंता जाहिर की। बिग बी ने लिखा, जो काम लंबित रहते हैं, वह लंबित कामों की सूचि को और भी बड़ा करते रहते हैं। इस बात की झुंझलाहट भी होती है कि आज जो काम होना था वो नहीं हो पाया। एक और दिन बीत गया और अधूरा काम एक बार फिर से आगे बढ़ गया और आगे बढ़ता ही जा रहा है।

खुद से किया वादा

खुद से किया वादा

अपनी इन दिक्कतों के बाद भी अमिताभ बच्चन ने खुद से यह वादा किया है कि जल्द ही आने वाले समय में वह अधूरे कामों को पूरा करेंगे। नकारात्मक सोचना कतई ठीक नहीं है, मुझे अपने संकल्प और मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए कि मैं अधूरे काम पूरे कर लूंगा, आप क्या सोचते हैं उसे जाहिर करने में कोई नुकसान नहीं है, लेकिन काम को तो पूरा होना चाहिए, आप मुझपर हंसे और बाद में मैं आप पर हंसू और फिर अधूरे काम को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ूं।

कोरोना काल में भी की थी शूटिंग

कोरोना काल में भी की थी शूटिंग

बता दें कि अमिताभ बच्चन कोरोना काल में भी पिछले साल कौन बनेगा करोड़पति शो की शूटिंग करते रहे थे। यही नहीं इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म चेहरे भी पिछले साल रिलीज हुई थी। अब अमिताभ बच्चन सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ परिणिती चोपड़ा, अनुपम खेर, बोमन इरानी औ अन्य कलाकार हैं।

Comments
English summary
Amitabh Bachchan soak in sunshine think over his pending work.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X